सरायकेला: जिले के राजनगर के रोला में बुधवार सुबह ओडिशा से आ रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. इस हादसा में बस क्षतिग्रस्त हो हो गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
बस में थे 40 मजदूर सवार
ओडिशा से बिहार के गोपालगंज जा रही एक बस बुधवार सुबह सरायकेला के राजनगर के रोला में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. बस में 40 मजदूर सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी मजदूरों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा गया.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: गिरिडीह के नौकनिया गांव में है बदहाली का आलम, अधिकारियों ने लिया गांव का जायजा
कोई मजदूर नहीं हुआ घायल
इस घटना में कोई मजदूर घायल नहीं हुआ है, लेकिन बस दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण घंटों सड़क किनारे खड़ी रही. बाद में राजनगर पुलिस के सहयोग से सभी मजदूरों को दूसरे बस के माध्यम से सकुशल बिहार के गोपालगंज के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर मजदूरों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया.