सरायकेला: जिले में विहिप कार्यकर्ताओं की एक बैठक गम्हरिया स्थित बड़ौदा मेडिकल परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजु चौधरी ने की. इस मौके पर आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर शिलान्यास के दिन जिले में आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. जिलाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दिवस पर प्रात: काल में सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं की ओर से कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही आम लोगों को संध्या में अपने अपने घरों में दीया जलाने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. उन्होंने बताया कि उक्त मौके पर शाम छह बजे सभी कार्यकर्ताओं द्वारा गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप स्थित शिव पार्वती मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करेंगे. इसके बाद संध्या साढ़े छह बजे बड़ौदा मेडिकल स्थित कैंप कार्यालय में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए श्रीराम जी का दरबार लगाकर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए हनुमान चालीसा पाठ करेंगे.
ये भी पढ़ें: धनबाद पीएमसीएच में पुलिस और डॉक्टर के बीच मारपीट
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को उस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष पवन राम, संयोजक सुधीर सिंह, जगदीश मंडल, विजय डे, आकाश कुमार, शुभम कुमार समेत कई विहिप कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं, सरायकेला खरसावां भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के अंतर्गत जिला संयोजक बबलू सिंह के नेतृत्व में 5 अगस्त को भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में आदित्यपुर आरआईटी गम्हरिया में 21,000 हजार दीए और बाती का वितरण करने का फैसला लिया गया. बबलू सिंह ने कहा कि 500 सालों का भारतवासियों का इंतजार का दिन खत्म हुआ. वह खुशी का पल आ गया है. उस दिन हर घर में दीप जले और प्रभु श्री राम जी की पूजा हो. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा संजीव कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कारसेवक ने जो अपने प्राणों की आहूति दी उनको शत-शत नमन.
अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी
बता दें कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी बस 2 दिन दूर है. भारत ही नहीं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले भारतीयों को भी उस पल का इंतजार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे. उसी दिन पीएम मोदी अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा करेंगे. ये 84 कोसी परिक्रमा होगी अयोध्या के विकास से जुड़ी हुई है. पीएम मोदी 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे. वह दो घंटे से ज्यादा समय यहां पर रहेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2 बजे अयोध्या से रवाना हो जाएंगे. अयोध्या पहुंचने पर पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और वहां पर दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम रामलला का भी दर्शन करेंगे, जिसके बाद भूमिपूजन का कार्यक्रम होगा.