सरायकेला: भाजपा जिला कमेटी के ओबीसी मोर्चा की रविवार को एक बैठक मधुबन में आयोजित की गई. इस दौरान जिला पदाधिकारियों की विधिवत घोषणा की गई.
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रधान के नेतृत्व में नई कमेटी का विस्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस की नीतियों से किसान गरीब होते गए, हम लोगों ने स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसा लागू की :आदित्य साहू
संतोष कुमार शाह और जीत वाहन मंडल महामंत्री बने
इस नए कमेटी में चार उपाध्यक्ष में संतोष मंडल, राम रतन महतो, रामू महतो और जगत किशोर प्रधान को मनोनीत किया गया है, जबकि संतोष कुमार शाह और जीत वाहन मंडल को महामंत्री के रूप में मनोनीत किया गया है. वहीं, महामंत्री के रूप में किशन प्रधान, मुन्ना मंडल, रणधीर गुप्ता और अर्चना कुमारी को चुना गया है, जबकि कोषाध्यक्ष शंकर दास को बनाया गया है. इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के मंडल प्रभारी हलदर नारायण शाह भी मौजूद रहे.