ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के सीधे प्रवेश पर लगी रोक, उद्योगों को सैनिटाइज करने का आदेश - जियाडा क्षेत्रीय निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा

सरायकेला में वायरस संक्रमण को लेकर सरकारी कार्यालयों को अलर्ट पर रखा गया है. झारखंड क्षेत्रीय विकास प्राधिकार, जियाडा ने औद्योगिक क्षेत्र के सारे कंपनियों को एडवाइजरी जारी कर उनके यहां बाहर से आने वाले खासकर विदेशों से आने वाले विजिटर्स पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. वहीं, उद्योग समेत स्थानीय उद्यमियों को भी बाहर से आने वाले लोगों की सूची अविलंब उपलब्ध कराए जाने संबंधित सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

Ban on direct entry of people coming from outside in the industrial area
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 5:19 PM IST

सरायकेला: कोरोना संक्रमण को लेकर औद्योगिक क्षेत्र स्थित लगभग सभी कंपनियों को जियाडा ने कंपनी परिसर को साफ सुथरा रखने और सैनिटाइज करने की भी हिदायत दी है. इस आदेश संबंधित एक एडवाइजरी अब सभी कंपनियों को भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय उद्योगों को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बाहर से आने वाले उद्यमी विजिटर्स को सीधे कंपनी में प्रवेश न करने दें. वहीं, जो कर्मी दूसरे राज्यों से आते हैं उन्हें 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन यानी घर में अलग रखा जाए, साथ ही सब कुछ सामान्य होने पर ही आगे उनसे उद्योगों में काम लिया जाए. कंपनी में कार्यरत कामगार और मजदूरों को हैंड वॉश, मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए.

उद्योगों में स्वच्छता और सफाई रखने की अपील

जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा ने सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार एडवाइजरी जारी करते हुए सभी उद्योगों को ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. वहीं, इन्होंने बताया कि जारी एडवाइजरी में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी ऐसा संभव हो तो अपने घर से ही ऑनलाइन कार्यो का निपटारा करें. जबकि कंपनी में कार्यरत मजदूरों को विशेष एहतियात बरते जाने संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी देखें- LIVE : पंजाब में कोरोना से पहली मौत, मृतकों की संख्या हुई चार, 184 पीड़ित

कोरोना से ग्लोबल मंदी की मार झेल रहे स्थानीय उद्योग

विश्वभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई गिरावट के कारण एक तो स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में मंदी का माहौल पहले से व्याप्त है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर ग्लोबल मंदी की दोहरी मार अब स्थानीय उद्योगों पर पड़ रही है, हालांकि इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि स्थिति सामान्य होने पर उद्योगों की भी स्थिति में सुधार होगा.

सरायकेला: कोरोना संक्रमण को लेकर औद्योगिक क्षेत्र स्थित लगभग सभी कंपनियों को जियाडा ने कंपनी परिसर को साफ सुथरा रखने और सैनिटाइज करने की भी हिदायत दी है. इस आदेश संबंधित एक एडवाइजरी अब सभी कंपनियों को भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय उद्योगों को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बाहर से आने वाले उद्यमी विजिटर्स को सीधे कंपनी में प्रवेश न करने दें. वहीं, जो कर्मी दूसरे राज्यों से आते हैं उन्हें 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन यानी घर में अलग रखा जाए, साथ ही सब कुछ सामान्य होने पर ही आगे उनसे उद्योगों में काम लिया जाए. कंपनी में कार्यरत कामगार और मजदूरों को हैंड वॉश, मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए.

उद्योगों में स्वच्छता और सफाई रखने की अपील

जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा ने सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार एडवाइजरी जारी करते हुए सभी उद्योगों को ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. वहीं, इन्होंने बताया कि जारी एडवाइजरी में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी ऐसा संभव हो तो अपने घर से ही ऑनलाइन कार्यो का निपटारा करें. जबकि कंपनी में कार्यरत मजदूरों को विशेष एहतियात बरते जाने संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी देखें- LIVE : पंजाब में कोरोना से पहली मौत, मृतकों की संख्या हुई चार, 184 पीड़ित

कोरोना से ग्लोबल मंदी की मार झेल रहे स्थानीय उद्योग

विश्वभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई गिरावट के कारण एक तो स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में मंदी का माहौल पहले से व्याप्त है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर ग्लोबल मंदी की दोहरी मार अब स्थानीय उद्योगों पर पड़ रही है, हालांकि इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि स्थिति सामान्य होने पर उद्योगों की भी स्थिति में सुधार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.