सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला. जहां 28 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गला रेत कर निर्मम हत्या करने की कोशिश की,लेकिन वे असफल रहे. इधर, गंभीर अवस्था में घायल युवक को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट मामले में CM के संज्ञान लेने के बाद हुई कार्रवाई, जांच के बाद होगी गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचा गांव में रविवार देर रात 28 वर्षीय सुमंतो बारीक की कुछ अज्ञात अपराधियों ने पिटाई. इसके बाद अपराधियों ने तेजधार हथियार से युवक का गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की. लेकिन युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला. इधर, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई. जिसके बाद फौरन राजनगर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया.
वहीं, थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने मौके पर पहुंचकर लहूलुहान अवस्था में पड़े घायल सुमंतो बारीक को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. इधर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
स्थानीय लोगों में दहशत
राजनगर थाना क्षेत्र में युवक पर बर्बर हमले से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने जल्द अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है.