सरायकेलाः जिले के ईचागढ़ विधानसभा सीट पर इस साल मुकाबला रोचक होने जा रहा है. इस सीट पर पूर्व विधायक और कद्दावर नेता अरविंद उर्फ मलखान सिंह चुनावी मैदान में है, तो वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने भी दम भरा है. दोनों ही प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
दोनों ने भरा दमखम
जेवीएम और भाजपा के पूर्व विधायक रहे अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह इस बार भी ईचागढ़ विधानसभा सीट से अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर से राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को टिकट दिया है. सविता महतो पर झामुमो को पूरा भरोसा है कि वह इस बार इस सीट से जीत हासिल करेगी.
जीत का दावा
बुधवार को अरविंद उर्फ मलखान सिंह ने अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी सविता महतो भी अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने चांडिल एसडीओ कार्यालय पहुंची. दोनों ही कद्दावर प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज करने के बाद अपने जीत का दावा किया है. साथ ही दोनों ही प्रत्याशियों ने नामांकन के ठीक बाद आयोजित अलग-अलग चुनावी जनसभा में शिरकत की. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने अपने चुनावी एजेंडे में शामिल प्रमुख बातों को बताया और इस बार पिछले विधानसभा में जनता को बरगला कर जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी को सबक सिखाने की बात कही. इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन की साझा प्रत्याशी सविता महतो ने अपने स्वर्गीय पति सुधीर महत्व के अधूरे सपने को पूरा करने का दावा किया.