सरायकेलाः जिले में बड़े पैमाने पर जानवरों की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है. जहां आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा के पास शाहरबेड़ा के पास 100 से भी अधिक दुधारू पशुओं को लाकर उसे अवैध रूप से बेचने का काम किया जा रहा था.
मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर गंहरिया और चांडिल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और 100 से भी अधिक दुधारू पशुओं को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार काफी समय से इस क्षेत्र में शहर के बाहर के व्यापारी जानवरों की खरीद और बिक्री का काम कर रहे थे. वहीं, इस बात की खबर ना तो जिला प्रशासन को थी और ना ही स्थानीय पुलिस को थी .
ये भी पढे़ं- लोहरदगा: मुखिया और रोजगार सेवक में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
इधर, पुलिसिया कार्रवाई के बाद पशुओं के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस पांच ट्रकों को जब्त कर अपने साथ ले गई है. साथ ही मामले की जांच में भी जुट गई है. फिलहाल इन जानवरों के दावेदार अब तक सामने नहीं आए हैं.