सरायकेला: अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए भारतीय वायु सेना के AN 32 विमान पर सवार 13 वायु सैनिकों की मौत हो गई है. उनमें से फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनीत मोहंती भी शामिल हैं, जो जमशेदपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र थे.
फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनीत मोहंती ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सत्र 2008-12 में मेटालर्जिकल एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी. उसके बाद वो बतौर अधिकारी वायु सेना से जुड़े.
ये भी पढ़ें-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP तैयार कर रही रणनीति, हर बूथ पर रहेगी मजबूत पकड़
एनआईटी कॉलेज में डिग्री हासिल करने के दौरान इन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रस्तरीय टाटा क्रूसी बल क्विज में भी क्वालीफाई किया था. ऐसा करने वाले वो एनआईटी के पहले छात्र थे. कैंपस सेलेक्शन के दौरान सुमित को कई नौकरियों के प्रस्ताव मिले, लेकिन उन्होंने वायु सेना को ही अपना करियर चुना. बता दें कि सुनीत मोहंती मूल रूप से ओड़ीशा के रहने वाले थे.
फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनीत मोहंती के असामयिक निधन से संस्थान में शोक की लहर है. वहीं, देश ने एक होनहार फ्लाइट लेफ्टिनेंट को खो दिया है.