सरायकेला: जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के करकरी नदी पर बन रहे पुल निर्माण में घटिया गुणवत्ता को लेकर राजनीति तेज हो गई है. भाजपाइयों ने पुल निर्माण में घटिया क्वालिटी के सामान का प्रयोग कर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगया है. करोड़ों की लागत से बन रहे इस पुल निर्माण ने राजनीतिक रूप ले लिया है.
ये भी पढ़ें-ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर पहुंची पलामू, कई योजनाओं की समीक्षा की
पुल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
इस पुल के बनने से ईचागढ़ प्रखंड को सीधे चांडिल अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ा जाएगा. इसका लाभ एक बड़ी घनी आबादी को मिलने वाला है, लेकिन निर्माण से पहले ही विपक्षी दल ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार होने की बात कही है. इधर, पुल निर्माण में गुणवत्ता में खामी पाए जाने पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने कहा कि फिलहाल उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है, लेकिन अगर पुल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है तो निश्चित तौर पर इस मामले की जांच होगी.