सरायकेला: जिले में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन लगातार सैंपल जांच कर रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन भी संक्रमण रोकने को लेकर प्रयासरत है. अब तक सरायकेला-खरसावां जिले में कुल 178 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जिनमें से 137 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 41 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़ें- आज स्पेशल ट्रेन से कोटा से रांची पहुंचेंगे झारखंड के छात्र, स्टूडेंट्स बोले- THANKYOU
क्वॉरेंटाइन हैं लोग
बता दें कि सरकार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की संख्या कुल 6 है, जबकि कुल 3331 लोगों को घरों में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है, जो 14 दिनों से अपने अपने घरों में हैं. इनमें से अधिकांश लोग क्वॉरेंटाइन की अवधि को जल्द पूरा करने वाले हैं.
जिले में कोविड-19 के आंकड़े
जिले में विदेश से आए नागरिक- 87
अन्य राज्य से आए लोग- 3331
संदिग्ध संक्रमित की संख्या- 00
क्षेत्रीय संक्रमित लोगों की संख्या- 00
जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या- 12
क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर चुके लोगों की संख्या (विदेशी)- 87
घरों में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की संख्या- 3331
सैंपल कलेक्शन अपडेटेड संख्या- 178
नेगेटिव रिपोर्ट- 137
वेटिंग रिपोर्ट - 41
जिले में 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं. जहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को सही सलामत रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के स्वास्थ्य की जांच लगातार की जा रही है. इस बीच क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरा कर चुके लोगों को वापस घर भेजा गया है, जहां उन्हें घर में भी क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया गया है. इस बीच जिला प्रशासन लगातार संक्रमण रोकने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के अनुपालन को लेकर भी अभियान चला रही है.