ETV Bharat / state

सरायकेला: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट, DC ने संभाली कमान

सरायकेला-खरसावां जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए रविवार को जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई है.

DC is making people aware in Seraikela
DC is making people aware in Seraikela
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 5:37 PM IST

सरायकेला: खरसावां जिले में भी लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए रविवार को जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई. जिले के उपायुक्त ने खुद सड़क पर उतरकर आम लोगों को जागरूक करते हुए बेफिजूल घर से बाहर नहीं निकलने कि सख्त हिदायत दी. जिला प्रशासन को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और हाट बाजारों में लगातार लोगों का जमावड़ा लग रहा है. साथ ही सामाजिक और शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर हाट बाजार नहीं लगाकर कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाए जाने की शिकायत मिलने के बाद आज जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा.

जिले के उपायुक्त ए दोड्डे के नेतृत्व में जागरूकता मुहीम चलाई गई. इस दौरान उपायुक्त ने सरायकेला जिले के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया और बिना काम के घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई. झारखंड सरकार द्वारा संक्रमण रोकने के उद्देश्य से जुर्माना और कार्रवाई प्रावधान तय किए जाने के बाद सरायकेला जिले में भी रविवार को जिला प्रशासन द्वारा खूब सख्ती बरती गई. विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाने वाले लोगों पर प्रशासन का डंडा भी चला. इस विशेष अभियान के दौरान जिले के उपायुक्त के अलावा विभिन्न आला अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: बोकारोः इलाज के अभाव में बीएसएफ का जवान की मौत, अस्पताल पर अनदेखी का आरोप

सरायकेला में जांच किए गए सैंपल की संख्या (RTPCR /ट्रू नेट ) - 7978 है. वहीं, निगेटिव पाए गए सैंपल की संख्या 6926 है. वहीं, पॉजिटिव पाए गए सैंपल की संख्या- 200 है. जिले में संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या- 90 है. सरायकेला में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलो की संख्या - 110 है. वहीं, अप्राप्त परिणाम की संख्या 876 है. वहीं, झारखंड की बात करें तो शनिवार को राज्यभर में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें रांची से 2, पूर्वी सिंहभूम से 2, सरायकेला से 1, धनबाद से 1 और रामगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 83 पहुंच गई है. राज्य में शनिवार को 167 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 3,521 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में 4,288 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल 2,53,757 लोगों का स्वैब जांच हो चुका है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.90% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

सरायकेला: खरसावां जिले में भी लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए रविवार को जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई. जिले के उपायुक्त ने खुद सड़क पर उतरकर आम लोगों को जागरूक करते हुए बेफिजूल घर से बाहर नहीं निकलने कि सख्त हिदायत दी. जिला प्रशासन को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और हाट बाजारों में लगातार लोगों का जमावड़ा लग रहा है. साथ ही सामाजिक और शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर हाट बाजार नहीं लगाकर कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाए जाने की शिकायत मिलने के बाद आज जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा.

जिले के उपायुक्त ए दोड्डे के नेतृत्व में जागरूकता मुहीम चलाई गई. इस दौरान उपायुक्त ने सरायकेला जिले के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया और बिना काम के घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई. झारखंड सरकार द्वारा संक्रमण रोकने के उद्देश्य से जुर्माना और कार्रवाई प्रावधान तय किए जाने के बाद सरायकेला जिले में भी रविवार को जिला प्रशासन द्वारा खूब सख्ती बरती गई. विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाने वाले लोगों पर प्रशासन का डंडा भी चला. इस विशेष अभियान के दौरान जिले के उपायुक्त के अलावा विभिन्न आला अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: बोकारोः इलाज के अभाव में बीएसएफ का जवान की मौत, अस्पताल पर अनदेखी का आरोप

सरायकेला में जांच किए गए सैंपल की संख्या (RTPCR /ट्रू नेट ) - 7978 है. वहीं, निगेटिव पाए गए सैंपल की संख्या 6926 है. वहीं, पॉजिटिव पाए गए सैंपल की संख्या- 200 है. जिले में संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या- 90 है. सरायकेला में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलो की संख्या - 110 है. वहीं, अप्राप्त परिणाम की संख्या 876 है. वहीं, झारखंड की बात करें तो शनिवार को राज्यभर में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें रांची से 2, पूर्वी सिंहभूम से 2, सरायकेला से 1, धनबाद से 1 और रामगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 83 पहुंच गई है. राज्य में शनिवार को 167 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 3,521 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में 4,288 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल 2,53,757 लोगों का स्वैब जांच हो चुका है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.90% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.