ETV Bharat / state

Seraikela Fire Safety Checking: कमर्शियल भवन और अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी की जांच, नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम - झारखंड न्यूज

धनबाद में अग्निकांड से सबक लेते हुए तमाम जिला के प्रशासन सजग हुई है. व्यवसायिक भवन के साथ निजी अपार्टमेंट की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में सरायकेला में आदित्यपुर नगर निगम कमर्शियल भवन एवं अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी की जांच कर रही है. लेकिन यहां फायर सेफ्टी के साथ साथ सुरक्षा के इंतजाम नहीं है, इससे सैकड़ों जिंदगियां खतरे में है.

Adityapur Municipal checking fire safety in commercial buildings and apartments in Seraikela
सरायकेला में आदित्यपुर नगर निगम कमर्शियल भवन एवं अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी की जांच कर रही
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 8:48 AM IST

आदित्यपुर,सरायकेलाः झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के तमाम जिलों में फायर सेफ्टी की जांच हो रही है. धनबाद के अपार्टमेंट में अगलगी की घटना के बाद हाई कोर्ट द्वारा इस दिशा में कड़ा रुख अख्तियार किया गया है. इस निर्देश के बाद फायर सेफ्टी को लेकर तमाम जिला प्रशासन और नगर निगम अलर्ट नजर आ रहा है. इसी कड़ी में सरायकेल में निगम की जांच शहर के भवनों की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Reality Check: रांची के इन इलाकों में आग लगी तो बचाने वाले होंगे सिर्फ भगवान!

उच्च न्यायालय के निर्देश पर सरायकेला में आदित्यपुर नगर निगम की जांच दल की ओर से शहर के कई सारे कमर्शियल भवन और अपार्टमेंट्स की जांच की गयी है. जिसमें फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एक्जिट, तड़ित चालक यंत्र, सुरक्षा मानकों के साथ साथ अन्य प्रावधानों का जायजा लिया गया और उनकी समीक्षा की गयी. निगम की जांच दल ने पाया शहर के कई सारे कमर्शियल भवन और अपार्टमेंट बिना पुख्ता फायर सेफ्टी और सुरक्षा इंतजाम के बिना ही चलाए जा रहे हैं.

इस जांच दल ने पाया कि ऐसे भवनों में हादसों के वक्त जीवन के बचाव का इंतजाम नहीं है. इसके अलावा कई भवनों में दूसरा दरवाजा भी नहीं है जो इमरजेंसी एक्जिट के तौर पर इस्तेमाल किए जा सके. सुरक्षा मानकों को लेकर निगम प्रशासन अब ऐसे भवनों को सोमवार को नोटिस निर्गत करेगी. कई कमर्शियल भवनों में संचालित दुकानों के ट्रेड लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा. इसके साथ ही नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस के आवेदन के समय दुकानों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के साथ फायर सेफ्टी उपकरण लगाने की भी घोषणा की जाएगी.

सूची तैयार कर होगी कार्रवाईः नगर निगम की जांच दल ने अपनी रिपोर्ट अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद को दिया है. उन्होंने ऐसे भवनों का सूची जल्द से जल्द बनाकर सौंपने का निर्देश नोडल पदाधिकारी पायल को दिया. शनिवार को जांच दल की ओर से मेडिट्रिना अस्पताल, कोलकाता बाजार, दयाल ट्रेड सेंटर, ऑनिक्स होटल एवं दर्जनों कमर्शियल भवनों की जांच की गयी.

आदित्यपुर,सरायकेलाः झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के तमाम जिलों में फायर सेफ्टी की जांच हो रही है. धनबाद के अपार्टमेंट में अगलगी की घटना के बाद हाई कोर्ट द्वारा इस दिशा में कड़ा रुख अख्तियार किया गया है. इस निर्देश के बाद फायर सेफ्टी को लेकर तमाम जिला प्रशासन और नगर निगम अलर्ट नजर आ रहा है. इसी कड़ी में सरायकेल में निगम की जांच शहर के भवनों की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Reality Check: रांची के इन इलाकों में आग लगी तो बचाने वाले होंगे सिर्फ भगवान!

उच्च न्यायालय के निर्देश पर सरायकेला में आदित्यपुर नगर निगम की जांच दल की ओर से शहर के कई सारे कमर्शियल भवन और अपार्टमेंट्स की जांच की गयी है. जिसमें फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एक्जिट, तड़ित चालक यंत्र, सुरक्षा मानकों के साथ साथ अन्य प्रावधानों का जायजा लिया गया और उनकी समीक्षा की गयी. निगम की जांच दल ने पाया शहर के कई सारे कमर्शियल भवन और अपार्टमेंट बिना पुख्ता फायर सेफ्टी और सुरक्षा इंतजाम के बिना ही चलाए जा रहे हैं.

इस जांच दल ने पाया कि ऐसे भवनों में हादसों के वक्त जीवन के बचाव का इंतजाम नहीं है. इसके अलावा कई भवनों में दूसरा दरवाजा भी नहीं है जो इमरजेंसी एक्जिट के तौर पर इस्तेमाल किए जा सके. सुरक्षा मानकों को लेकर निगम प्रशासन अब ऐसे भवनों को सोमवार को नोटिस निर्गत करेगी. कई कमर्शियल भवनों में संचालित दुकानों के ट्रेड लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा. इसके साथ ही नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस के आवेदन के समय दुकानों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के साथ फायर सेफ्टी उपकरण लगाने की भी घोषणा की जाएगी.

सूची तैयार कर होगी कार्रवाईः नगर निगम की जांच दल ने अपनी रिपोर्ट अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद को दिया है. उन्होंने ऐसे भवनों का सूची जल्द से जल्द बनाकर सौंपने का निर्देश नोडल पदाधिकारी पायल को दिया. शनिवार को जांच दल की ओर से मेडिट्रिना अस्पताल, कोलकाता बाजार, दयाल ट्रेड सेंटर, ऑनिक्स होटल एवं दर्जनों कमर्शियल भवनों की जांच की गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.