ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कार्रवाई शुरू, भू-माफियाओं से बचाने के लिए लगाया गया बोर्ड

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:06 PM IST

सरायकेला के नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस दौरान भू-माफियाओं की ओर से कब्जा की गई सरकारी जमीन को चिह्नित कर बोर्ड लगा दिया गया है. बोर्ड में लिखा है कि अतिक्रमण का प्रयास किये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Action started to stop encroachment on government land in seraikela
सरकारी जमीन पर लगाया गया बोर्ड

सरायकेला: जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. भू-माफियाओं की ओर से लगातार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा जमाए जाने की शिकायत के बाद डीसी इकबाल आलम अंसारी ने कार्रवाई शुरू करते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सरकारी जमीन को चिह्नित करने का आदेश दिया है. डीसी के आदेश के बाद सरायकेला नगर पंचायत में कई एकड़ सरकारी भूमि को चिह्नित कर बोर्ड लगा दिया गया है.

कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने अमीन को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन चिह्नित कर उसकी सुरक्षा करें. सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. राजीव रंजन ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का कोई मामला है, तो उसकी शिकायत नगर पंचायत में कर सकते हैं. सूचना देने या शिकायत करने वाले लोग अगर अपनी पहचान जाहिर नहीं करना चाहते हैं, तो बिना हस्ताक्षर या नाम की जानकारी दिए बगैर भी अतिक्रमण की गई जमीन के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में सभी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए बोर्ड लगाए जा रहे हैं. बोर्ड में लिखा है कि सरकारी भूमि का क्रय-विक्रय, अवैध निर्माण, किसी की ओर से अतिक्रमण का प्रयास किये जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

सरायकेला: जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. भू-माफियाओं की ओर से लगातार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा जमाए जाने की शिकायत के बाद डीसी इकबाल आलम अंसारी ने कार्रवाई शुरू करते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सरकारी जमीन को चिह्नित करने का आदेश दिया है. डीसी के आदेश के बाद सरायकेला नगर पंचायत में कई एकड़ सरकारी भूमि को चिह्नित कर बोर्ड लगा दिया गया है.

कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने अमीन को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन चिह्नित कर उसकी सुरक्षा करें. सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. राजीव रंजन ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का कोई मामला है, तो उसकी शिकायत नगर पंचायत में कर सकते हैं. सूचना देने या शिकायत करने वाले लोग अगर अपनी पहचान जाहिर नहीं करना चाहते हैं, तो बिना हस्ताक्षर या नाम की जानकारी दिए बगैर भी अतिक्रमण की गई जमीन के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में सभी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए बोर्ड लगाए जा रहे हैं. बोर्ड में लिखा है कि सरकारी भूमि का क्रय-विक्रय, अवैध निर्माण, किसी की ओर से अतिक्रमण का प्रयास किये जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.