ETV Bharat / state

सरायकेलाः सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू सेवन पर कार्रवाई, तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने की छापेमारी - सरायकेला में तंबाकू पर प्रतिबंध

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरायकेला में तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू सेवन करने वालों और बिना अनुमति के तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सघन छापामारी की और कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया.

Tobacco control screws on tobacco sellers in seraikela
दुकार पर छापामारी
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 5:17 PM IST

सरायकेला: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला के निदेशानुसार जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण कोषांग अशोक यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग और स्थानीय पुलिस द्वारा कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू सेवन करने वालों और बिना अनुमति के तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया गया. उक्त अभियान में चार दुकानदारों को 2003 की धारा 6ए के तहत दंडित करते हुए दंडस्वरूप 330 रुपये वसूली किए गए.

तंबाकू सेवन करने वालों की प्रवृत्ति यत्र-तत्र थूकने की होती है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है. इसी आलोक में उपायुक्त ने ज्ञापांक 393 के माध्यम से जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय और परिसर, सभी स्वास्थ्य संस्थान परिसर, सभी शैक्षणिक संस्थान, सभी थाना परिसर में किसी भी प्रकार का तम्बाकू उत्पाद यथा सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा, पान मसाला और जर्दा इत्यादि का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

ये भी देखें- रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात, सांकेतिक समर्थन देने की कही बात

उल्लंघनकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 268 या 269 के अनुसार छह माह का कारावास या 200 रुपये तक के जुर्माना से दंडित किए जाने का निर्देश दिया गया था. छापेमारी दल में जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और सरायकेला थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे.

सरायकेला: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला के निदेशानुसार जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण कोषांग अशोक यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग और स्थानीय पुलिस द्वारा कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू सेवन करने वालों और बिना अनुमति के तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया गया. उक्त अभियान में चार दुकानदारों को 2003 की धारा 6ए के तहत दंडित करते हुए दंडस्वरूप 330 रुपये वसूली किए गए.

तंबाकू सेवन करने वालों की प्रवृत्ति यत्र-तत्र थूकने की होती है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है. इसी आलोक में उपायुक्त ने ज्ञापांक 393 के माध्यम से जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय और परिसर, सभी स्वास्थ्य संस्थान परिसर, सभी शैक्षणिक संस्थान, सभी थाना परिसर में किसी भी प्रकार का तम्बाकू उत्पाद यथा सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा, पान मसाला और जर्दा इत्यादि का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

ये भी देखें- रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात, सांकेतिक समर्थन देने की कही बात

उल्लंघनकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 268 या 269 के अनुसार छह माह का कारावास या 200 रुपये तक के जुर्माना से दंडित किए जाने का निर्देश दिया गया था. छापेमारी दल में जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और सरायकेला थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.