सरायकेला: जिले में बीती रात कांड्रा-चौका मार्ग पर गढ़िबेडा टॉल प्लाजा से 500 मीटर पहले रायपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एकल युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान गुड्डू भारती (25) के रूप में की गई. घटनास्थल पर पहुंची कांड्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. इधर, मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक की बहन अंजनी भारती ने पड़ोस के गुरुपद मंडल पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर पहुंचा साहिबगंज, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई
उसकी बहन ने बताया कि विगत शनिवार को उसे और उसके बड़े भाई गुड्डू को गुरुपद ने जान से मारने की धमकी दी थी. परिजनों ने बताया कि गुड्डू एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था और गुरुवार को उसकी नाइट शिफ्ट थी. बीती रात उसने घर में फोन कर अंडे की सब्जी बनाने बोलते हुए जल्द घर आने की बात कही.
डयूटी का समय होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे कॉल किया, लेकिन उसका फोन काफी देर तक व्यस्त आ रहा था. इसके बाद रात्रि करीब 12 बजे पुलिस को उसका शव बरामद हुआ. घटनास्थल के पास ही उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी थी. फिलहाल पुलिस इसे दुर्घटना मानकर मामले की जांच कर रही है.