ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से दस दिनों में 955 मजदूर पहुंचे सरायकेला, सभी को किया गया होम क्वॉरेंटाइन - labours arrived in Seraikela from other states in Quarantine

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में लॉकडाउन की अवधि में जिले के गरीब श्रमिक जो विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. सभी को उनके गृह जिला लाया जा रहा है.

955 labours from other states arrived in Seraikela
दूसरे राज्यों से दस दिनों में 955 मजदूर पहुंचे सरायकेला
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:19 PM IST

सरायकेला: जिले में अब तक 955 श्रमिकों को विभिन्न राज्यों और जिलों से बस और ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जिला लाया गया है. बाहर से आने वाले श्रमिक सूरत, गुजरात, तेलंगना, हैदराबाद, मैंगलुरू, बंगलौर, भेल्लोर और अन्य स्थानों से थे. जिला प्रशासन के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी श्रमिकों को सकुशल गृह जिला लाया गया.

गृह जिला आने के बाद सभी श्रमिकों के चेहरे पर एक अलग उत्साह देखने को मिला. श्रमिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को शुक्रिया अदा किया. स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी को भेजा गया. जिले में वापस लौट रहे सभी श्रमिकों और मजदूरों की रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक स्वास्थ्य जांच की जा रही है. वहीं, सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए.

कोरोना अपडेट - सरायकेला-खरसावां

सरायकेला जिले में आए विदेश से नागरिक- 139
अन्य राज्य से आये लोगों की संख्या- 4701
संदिग्ध संक्रमित की संख्या- 00
जिले में क्षेत्रिय संक्रमित लोगों की संख्या- 00
जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या - 12
सरकार के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की संख्या- 91
क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरा कर चुके लोगों की संख्या-(विदेश) 139
क्वॉरेंटाइन अवधि के लिए घरों में लगाए गए क्वॉरेंटाइन पोस्टर- 4701
सैंपल क्लेक्शन (आज)- 30
सैंपल कलेक्शन- (सभी ) 489
निगेटिव रिपोर्ट – 360
वेटिंग रिपोर्ट – 129

सरायकेला: जिले में अब तक 955 श्रमिकों को विभिन्न राज्यों और जिलों से बस और ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जिला लाया गया है. बाहर से आने वाले श्रमिक सूरत, गुजरात, तेलंगना, हैदराबाद, मैंगलुरू, बंगलौर, भेल्लोर और अन्य स्थानों से थे. जिला प्रशासन के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी श्रमिकों को सकुशल गृह जिला लाया गया.

गृह जिला आने के बाद सभी श्रमिकों के चेहरे पर एक अलग उत्साह देखने को मिला. श्रमिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को शुक्रिया अदा किया. स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी को भेजा गया. जिले में वापस लौट रहे सभी श्रमिकों और मजदूरों की रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक स्वास्थ्य जांच की जा रही है. वहीं, सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए.

कोरोना अपडेट - सरायकेला-खरसावां

सरायकेला जिले में आए विदेश से नागरिक- 139
अन्य राज्य से आये लोगों की संख्या- 4701
संदिग्ध संक्रमित की संख्या- 00
जिले में क्षेत्रिय संक्रमित लोगों की संख्या- 00
जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या - 12
सरकार के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की संख्या- 91
क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरा कर चुके लोगों की संख्या-(विदेश) 139
क्वॉरेंटाइन अवधि के लिए घरों में लगाए गए क्वॉरेंटाइन पोस्टर- 4701
सैंपल क्लेक्शन (आज)- 30
सैंपल कलेक्शन- (सभी ) 489
निगेटिव रिपोर्ट – 360
वेटिंग रिपोर्ट – 129

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.