सरायकेला: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन समारोह शनिवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में 75 किलो का काटकर मनाया गया. लालू यादव के जन्मदिन पर राजद के प्रदेश महासचिव और लालू विचार केंद्र के अध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों और कमजोर वर्गों के मसीहा हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव की नीतियों और सिद्धांतों को हर किसी तक पहुंचाना है.
ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष : आज बिहार के पूर्व CM लालू यादव का 75वां जन्मदिन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75वें जन्मदिन पर सरायकेला के आदित्यपुर में एक समारोह आयोजित किया गया. ऑटो क्लस्टर सभागार में लालू विचार केंद्र के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उनके तस्वीर की आरती उतारी गई और केक भी खिलाया गया. समारोह को केंद्र के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा अर्जुन यादव, उमाशंकर राम, वीरेंद्र यादव सत्य प्रकाश, अब्दुल मजीद, देव प्रकाश देवता, पार्षद सिद्धनाथ यादव जैसे लोगों ने अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से लालू विचार केंद्र के बैनर तले निजी और प्राइवेट कंपनियों में एसटी, एससी, ओबीसी को आबादी के आधार पर आरक्षण दिलाने, पंचायत और निकायों के तर्ज पर विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिलाने और झारखंड में पिछड़े वर्गों को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने की मांग की गई.
कार्यक्रम के अंत में लालू यादव के जन्मदिन के उपलक्ष पर राजद कार्यकर्ताओं ने भोजपुरी गीतों पर जमकर झूमे और केक खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं के अलावा महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.