ETV Bharat / state

Seraikela News: श्रीनगर में फंसे 16 मजदूर लौटे सरायकेला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को दिया धन्यवाद - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

सरायकेला के 16 मजदूर घर वापस लौट गए हैं. सभी मजदूर श्रीनगर में फंसे हुए थे. जहां उनसे बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी.

16 laborers stranded in Srinagar returned to Seraikela
16 laborers stranded in Srinagar returned to Seraikela
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:41 PM IST

सरायकेला: श्रीनगर में फंसे 16 मजदूर सकुशल अपने घर लौट गए हैं. सभी 16 मजदूर सरायकेला जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के दुगनी के रहने वाले हैं. ये सभी लोग श्रीनगर के कल्लरपुर में मजदूरी करने गए थे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इन मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए काफी कोशिश की थी.

ये भी पढ़ेंः Holi in Latehar: होली में खत्म हुई पद की दूरी, एसपी संग झूमे जवान और आम लोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुगनी के रहने वाले 16 मजदूर वहां मजदूरी करने गए थे. जहां मजदूरों को बंधक बनाकर उनसे बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी. मजदूरों को जबरन रखे जाने का मामला केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के संज्ञान में आया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के प्रयास से सभी 16 मजदूरों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया जा सका.

मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से पहले सभी मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया. बाद में उनके घर तक पहुंचाये जाने की व्यवस्था की गई. जिसके बाद मंगलवार देर रात सभी मजदूर अपने अपने घरों को लौटे. अपने घर को लौटने पर मजदूरों के चेहरे पर काफी मुस्कान दिखी. सभी काफी खुश थे. मजदूरों ने बताया कि श्रीनगर में उनसे बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी. जिसके उन्हें पैसे भी बराबर नहीं मिल रहे थे. अपने घर लौटकर वो काफी खुश हैं. होली के मौके पर उनके घर लौटने से परिवार वाले भी काफी खुश दिखे. सभी मजदूरों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जिला प्रशासन को काफी धन्यवाद दिया. मजदूरों ने कहा कि आज उनकी वजह से ही वे लोग अपने घर लौटे हैं. वरना नरक की जिंदगी जी रहे थे.

सरायकेला: श्रीनगर में फंसे 16 मजदूर सकुशल अपने घर लौट गए हैं. सभी 16 मजदूर सरायकेला जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के दुगनी के रहने वाले हैं. ये सभी लोग श्रीनगर के कल्लरपुर में मजदूरी करने गए थे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इन मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए काफी कोशिश की थी.

ये भी पढ़ेंः Holi in Latehar: होली में खत्म हुई पद की दूरी, एसपी संग झूमे जवान और आम लोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुगनी के रहने वाले 16 मजदूर वहां मजदूरी करने गए थे. जहां मजदूरों को बंधक बनाकर उनसे बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी. मजदूरों को जबरन रखे जाने का मामला केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के संज्ञान में आया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के प्रयास से सभी 16 मजदूरों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया जा सका.

मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से पहले सभी मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया. बाद में उनके घर तक पहुंचाये जाने की व्यवस्था की गई. जिसके बाद मंगलवार देर रात सभी मजदूर अपने अपने घरों को लौटे. अपने घर को लौटने पर मजदूरों के चेहरे पर काफी मुस्कान दिखी. सभी काफी खुश थे. मजदूरों ने बताया कि श्रीनगर में उनसे बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी. जिसके उन्हें पैसे भी बराबर नहीं मिल रहे थे. अपने घर लौटकर वो काफी खुश हैं. होली के मौके पर उनके घर लौटने से परिवार वाले भी काफी खुश दिखे. सभी मजदूरों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जिला प्रशासन को काफी धन्यवाद दिया. मजदूरों ने कहा कि आज उनकी वजह से ही वे लोग अपने घर लौटे हैं. वरना नरक की जिंदगी जी रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.