साहिबगंजः जिले का एनएच-80 बदहाल स्थिति में है. सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सिर्फ चारों तरफ गड्ढे और पत्थर ही पत्थर नजर आते हैं. रोजाना इस नेशनल हाइवे से हजारों वाहनों का आना जाना होता है. इससे उड़ने वाले धूलकण से लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी है. वहीं हाइवे के अगले बगल में बसे गांव के लोग धूलकण से परेशान हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः भारी वाहन की चपेट में आया पुजारी, इलाज के दौरान तोड़ा दम
घंटों रहती ही जाम की स्थिति
नेशनल हाइवे पर रोजाना जाम की समस्या भी बनी रहती है. कहीं न कहीं वाहनों के पलटने से बड़ी दुर्घटना हो रही है. घंटों जाम रहने से आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है, सबसे अधिक परेशानी मरीजों को होती रही है, क्योंकि इस एनएच-80 से भागलपुर जाना या बंगाल जाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में मरीज को घंटों इंतजार करना पड़ता है.
मार्च महीने से होगा निर्माण कार्य
उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि मार्च महीने से मिर्जाचौकी से लेकर राजमहल तक एनएच-80 का चौड़ीकरण और निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, एनएचएआई को सड़क का अतिक्रमण मुक्त कर रिपोर्ट दे दी गई है, आने वाले समय में सड़क का चौड़ीकरण होने से जाम की समस्या से लोगों को निजात भी मिलेगा और सड़क बन जाने से सुगम तरीके से लोग आ जा सकेंगे.