साहिबगंज: सदर अस्पताल साहिबगंज के सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य पखवाड़ा के तहत तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता साहिबगंज के सिविल सर्जन ने की. तनाव मुक्ति शिविर कार्यक्रम में सदर अस्पताल साहिबगंज (Stress Relief Camp in Sahibganj Sadar Hospital) के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. डॉक्टर रामदेव पासवान ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह है कि आप लोग कैसे हमेशा तनाव मुक्त होकर कार्य करें.
यह भी पढ़ें: झासा की धमकी, कहा- चिकित्सक विरोधी अधिसूचनाएं वापस ले सरकार, नहीं तो होगा आंदोलन
सकारात्मक सोच के साथ काम करें: रामदेव पासवान ने कहा कि आप अच्छे कार्य करेंगे तो आपको उसका अच्छा परिणाम निश्चित रूप से मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मानसिक तनाव से स्वयं बच सकता है यदि व अपना कार्य पूरी ईमानदारी और सकारात्मक सोच के साथ करे.
सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया: डॉ मोहन पासवान उपाधीक्षक सदर अस्पताल साहिबगंज द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में वृहत जानकारी दी गई. जिला कार्यक्रम प्रबंधक किस्कू ने अपने घर के तनाव को ऑफिस और ऑफिस के तनाव को घर ले जाने से बचने की सलाह दी. स्टाफ नर्स डॉली झा ने अपने कार्य क्षेत्र में तनाव को कैसे कम करें इस बारे में अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए. लैब टेक्नीशियन शाहबाज आलम ने कार्यक्रम के दौरान मिमिक्री करके सभी लोगों को खूब हंसाया.
पुरस्कार वितरण: कार्यक्रम के दौरान तनाव मुक्ति के लिए म्यूजिकल बॉल गेम का भी आयोजन किया गया. गेम खेलने से कर्मियों को काफी पॉजिटिव ऊर्जा मिली. सिविल सर्जन ने घोषणा की कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा. जिससे टीम भावना के साथ कर्मी कार्य कर सकें. म्यूजिकल बॉल गेम में प्रथम पुरस्कार- मोहम्मद शाहबाज आलम द्वितीय पुरस्कार- सुपौली देवी और तृतीय पुरस्कार- संगीता कुमारी को मिला.