साहिबगंज: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का परिणाम सुधारने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक और बीएड के छात्र के साथ जिला प्रशासन ने मिलकर विचार विमर्श किया.
जिला उपायुक्त ने कार्यक्रम शिक्षकों को बच्चों के प्रति मेहनत करने की सलाह दी. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को प्रशन और उसका उत्तर स्कूल में लिखवाने का प्रयास करें, ताकि उसे परीक्षा में लिखने की आदत बना रहे.
डीसी ने शिक्षकों को सलाह दिया है कि 2019 के मैट्रिक का रिजल्ट खराब हो गया था, इस बार उसका पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कई तरीके अपनाकर छात्रों को पढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ-साथ ही शिक्षकों को भी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि साहिबगंज जिला का रिजल्ट बेहतर हो सके.
इसे भी पढे़ं:- 24 जनवरी से शुरू होगी आठवीं बोर्ड की परीक्षा, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने की तैयारी
माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है. रिजल्ट सुधारने के लिए जिला प्रशासन काफी प्रयास कर रही है. जिला उपायुक्त ने शिक्षकों को स्कूल टाइम से स्कूल पहुचने की सलाह देने के साथ बच्चों के प्रति मेहनत करने की सलाह दी है.