साहिबगंज: जिला में लगातार बारिश होने से गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रतिदिन गंगा के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है. सीडब्ल्यूसी रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर 26.82 मीटर तक पहुंच चुका है. यानी खतरे की निशान से गंगा 00.43 सेमी नीचे से बह रही है.
वार्निंग लेवल से ऊपर बढ़ी गंगा
साहिबगंज में गंगा का खतरे का निशान- 27.25 मीटर का है. वार्निंग लेवल 26.25 मीटर है और केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सुबह 6 बजे की रिपोर्ट में गंगा का जलस्तर 26.82 मीटर तक पहुंच चुका है. यानी वार्निंग लेवल को पार करते हुए गंगा खतरे की निशान की तरफ बढ़ रही है.
लोगों की बढ़ी मुश्किलें
दियरा क्षेत्र के लोग नाव के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे हैं. दियारा क्षेत्र में गंगा का पानी घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. लोग अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं, तो कई लोग साहिबगंज की तरफ बढ़ने लगे हैं. लोग अपने साथ मवेशियों को भी लेकर शहर के ऊंचे स्थानों पर पहुंचने लगे हैं. ताकि आने वाले बाढ़ से खुद को और मवेशियों को बचा सकें.
ये भी पढ़ें-बोकारो के डीसी ने सीएम से की मुलाकात, हेमंत ने कहा- एक अच्छे अधिकारी को दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण की जरूरत
हालांकि शकुंतला सहाय घाट पर नांव की संख्या कम देखी गयी. लोग घंटों इंतजार करते नजर आए. पिछले साल बाढ़ में सीज किये नांव के मालिक को जिला प्रशासन की तरफ से मजदूरी नहीं मिली है, यही वजह है इन घाटों पर नाव की संख्या कम नजर आ रही है.