साहिबगंज: जिला सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच के लिए वायरोलॉजी लैब खोलने का सभी रास्ता साफ हो चुका है. कई बार जिला उपायुक्त की ओर से इस लैब का निरीक्षण किया गया है. जिला प्रशासन का दावा है कि इस लैब के खुलने से साहिबगंज में कॉविड मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सड़क पर पुलिस सख्ती से चला रही मास्क जांच अभियान, गाइडलाइन फॉलो नहीं करने पर कार्रवाई
आरटीपीसीआर जांच होगी शुरू
जिले में खुल रहे आरटीपीसीआर जांच के लिए वायरोलॉजी लैब को रायपुर रिम्स और रांची रिम्स ने अनुमति प्रदान कर दी है. इन दोनों जगहों पर आरटीपीसीआर टेली किया गया है, जो साहिबगंज में जांच किया गया था. अब इंतजार है आईसीएमआर दिल्ली की रिपोर्ट का, जो सोमवार सर्टिफिकेट मिलने के साथ ही आरटीपीसीआर जांच शुरू हो जाएगी.
वायरोलॉजी लैब के प्रबंधक रिजवी ने बताया कि रविवार होने की वजह से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाय. सोमवार की दोपहर तक सर्टिफिकेट मिलने का शत प्रतिशत अनुमान है. इस सर्टिफिकेट में एक कोड मिलता है. कोड मिलने के साथ ही साहिबगंज में आरटीपीसीआर जांच पोर्टल में अपलोड होना शुरू हो जाएगी. निश्चित रूप से सोमवार का दिन जिलेवासियों के लिए कोरोना काल के दौरान जिले में आरटीपीसीआर की जांच होना गौरव की बात होगी.