ETV Bharat / state

साहिबगंज में स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया शिविर, 138 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 9:49 PM IST

साहिबगंज में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 138 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई (villagers examined by setting up health camp ). इस दौरान मरीजों को दवाओं का मुफ्त वितरण भी किया गया.

villagers examined by setting up health camp
villagers examined by setting up health camp

साहिबगंज: बुधवार को सिविल सर्जन डा रामदेव पासवान की नेतृत्व में उधवा प्रखंड अंतर्गत गोलढाब गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण के साथ-साथ कोविड, मलेरिया और कालाजार के लिए ब्लड सेंपल लिए गए. एचआईवी जांच के साथ-साथ सभी प्रकार के बीमारियों का स्वास्थ्य शिविर में ही इलाज किया गया (villagers examined by setting up health camp ).

स्वास्थ्य शिविर मे मरीजों को दवा भी वितरित की गई. इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल डाक्टर उदयटुडू, विश्व स्वास्थ संगठ से डाक्टर मुक्तेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिमा किस्कू, जिला बीबीडी सलाहकार सत्तीबाबू ,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, बीटीटी कृपासिंधु रजक, प्रयोगशाला अतुल कुमार, फार्मासिस्ट आफताब आलम, एमपीडब्ल्यू रवि रंजन कुमार, एएनएम स्लेहा नाज समीम, स्लेहा प्रवीण, सीमा कुमारी, रूबी कुमारी, विश्व स्वास्थ संगठन पर्यवेक्षक सुबोध कुमार शर्मा एवं विकास कुमार शर्मा ने भाग लिया.

स्वास्थ्य शिविर लगाने को लेकर सीएस रामदेव पासवान ने कहा कि 'संसाधन बहुत कम हैं, लेकिन जितने हमारे डाक्टर और नर्स सहित अन्य स्टाफ हैं. वह अपने कार्य का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करने लगे तो आशा है जिला वासियों को अच्छी सेवा दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि दियारा में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. कुछ लोगों का सेंपल लिया गया है. यह शुरुवात है, आगे अस्थाई शिविर की व्यवस्था कर स्वास्थ्य टीम गंगा पार के लोगों का इलाज करेगी.'

साहिबगंज: बुधवार को सिविल सर्जन डा रामदेव पासवान की नेतृत्व में उधवा प्रखंड अंतर्गत गोलढाब गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण के साथ-साथ कोविड, मलेरिया और कालाजार के लिए ब्लड सेंपल लिए गए. एचआईवी जांच के साथ-साथ सभी प्रकार के बीमारियों का स्वास्थ्य शिविर में ही इलाज किया गया (villagers examined by setting up health camp ).

स्वास्थ्य शिविर मे मरीजों को दवा भी वितरित की गई. इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल डाक्टर उदयटुडू, विश्व स्वास्थ संगठ से डाक्टर मुक्तेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिमा किस्कू, जिला बीबीडी सलाहकार सत्तीबाबू ,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, बीटीटी कृपासिंधु रजक, प्रयोगशाला अतुल कुमार, फार्मासिस्ट आफताब आलम, एमपीडब्ल्यू रवि रंजन कुमार, एएनएम स्लेहा नाज समीम, स्लेहा प्रवीण, सीमा कुमारी, रूबी कुमारी, विश्व स्वास्थ संगठन पर्यवेक्षक सुबोध कुमार शर्मा एवं विकास कुमार शर्मा ने भाग लिया.

स्वास्थ्य शिविर लगाने को लेकर सीएस रामदेव पासवान ने कहा कि 'संसाधन बहुत कम हैं, लेकिन जितने हमारे डाक्टर और नर्स सहित अन्य स्टाफ हैं. वह अपने कार्य का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करने लगे तो आशा है जिला वासियों को अच्छी सेवा दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि दियारा में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. कुछ लोगों का सेंपल लिया गया है. यह शुरुवात है, आगे अस्थाई शिविर की व्यवस्था कर स्वास्थ्य टीम गंगा पार के लोगों का इलाज करेगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.