साहिबगंज: जिला ग्रीन जोन की लिस्ट में आ चुका है. अभी तक यहां कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं मिला है. हालांकि जिला प्रशासन अभी भी पूरी तरह से सतर्क है. लॉकडाउन में 0 से 5 साल तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग नियमितीकरण चालू करने को लेकर विभाग से दिशा-निर्देश मांग रहा है.
इससे 3 मई के बाद आंगनबाड़ी केंद्र से 0 से 5 साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण चालू किया जा सकेगा. एएनएम संगीत देवी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से टीकाकरण नहीं हो रहा था, जिसकी छोटे-छोटे बच्चों को जरूरत थी. यह टीकाकरण 0 से 5 साल तक के बच्चों को दिया जाता है. इस बारे में सिविल सर्जन डीएन सिंह ने कहा कि साहिबगंज ग्रीन जोन में है. अभी तक कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं पाया गया है. आशा और विश्वास है कि 3 मई के बाद टीकाकरण चालू हो जाएगा. इसके लिए विभाग से दिशा-निर्देश मांगा जा रहा है.