साहिबगंजः दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने और ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता फैलाने की प्रशासन की तमाम कोशिशें फेल हो रही हैं. इस सिलसिले में जिला के तालझारी थाना अंतर्गत करनपुरातो और महाराजपुर के बीच हल्दी गांव के पास दो ऑटो की आपस में टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें-नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण स्तर से वैज्ञानिक चिंतित, जलीय जीव-जंतु के अस्तित्व पर खतरा
एक ऑटो साहिबगंज की ओर से आ रही थी, सवारी को लेकर गढ्ढे में गिर गई. इस घटना में ऑटो में सवार सभी पैसेंजर घायल हो गए. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. इस हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है.