साहिबगंज: भारतीय एथलेटिक्स संघ नई दिल्ली और तमिलनाडु राज्य एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 07 से 10 नवंबर 2023 तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित 38वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए साहिबगंज के 03 एथलीट कोयंबटूर रवाना हो गए. ज्ञात हो कि झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता और 17 से 21 अक्टूबर तक कोलकाता में संपन्न पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज यादव जेवलिन थ्रो बालक अंडर 18 वर्ष, विवेक यादव जेवलिन थ्रो बालक अंडर 16 वर्ष, युवांश देव किड्स जेवलिन थ्रो बालक अंडर 14 वर्ष का चयन झारखंड टीम में किया गया है.
डीसी-एसपी सहित खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीः राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले जिले के तीनों एथलीटों को डीसी रामनिवास यादव, एसपी नौशाद आलम, डीईओ दुर्गानंद झा, डीएसई राजेश पासवान, डीएसओ राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष ओम वत्स, मनोज कुमार, संतोष टिंकू, निमाई चौधरी, कोच योगेश यादव, अशोक कुमार साहनी समेत जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी.
साहिबगंज में चल रहा इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्यः बताते चलें कि डीसी रामनिवास यादव साहिबगंज में डीएमएफटी फंड से इंडोर स्टेडियम का निर्माण करा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह पहले डीसी और राजमहल सांसद विजय हांसदा ने इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया था. निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इस इंडोर स्टेडियम में आधुनिक तरीके से लैस सारी व्यवस्था होगी. खिलाड़ियों को बड़े शहरों की तरह प्रैक्टिस करा कर तैयार किया जाएगा. जिसमें कबड्डी, पहलवानी, टेबल टेनिस सहित अन्य खेल की व्यवस्था होगी .साथ ही स्टेडियम में 500 लोगों से अधिक के बैठने की व्यवस्था रहेगी.