ETV Bharat / state

साहिबगंज में 98 लाख की लागत से बनेगा स्ट्रीट वेंडर कॉम्प्लेक्स, नगर परिषद ने दी मंजूरी

साहिबगंज नगर परिषद स्ट्रीट वेंडर कॉम्प्लेक्स बनवाएगी. इसके साथ ही स्थानीय पटेल चौक से बादशाह मोड़ तक जर्जर सड़क, नाली भी बनवाएगी.

city council approved several development plans of the city in sahibganj
नगर परिषद ने दी शहर के कई विकास योजनाओं को मंजूरी
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 1:07 PM IST

साहिबगंज: नगर परिषद नगर में 98 लाख की लागत से स्ट्रीट वेंडर कॉम्प्लेक्स बनवाएगी. इसके सात ही स्थानीय पटेल चौक से बादशाह मोड़ तक जर्जर सड़क और नाली भी बनवाएगी. इन योजनाओं को परिषद ने अपनी मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें- स्कूली बच्चों में बंटनी थी टॉफी और टीशर्ट, हो गया घोटाला !

फव्वारे भी दुरुस्त होंगे
शहर में पानी की निकासी के लिए नाली बनवाए जाने की पहल को ले कर योजना तैयार हो चुकी है. इन योजनाओं के टेंडर करीब 1 महीने पहले हो चुके हैं. नगर परिषद की ओर से 98 लाख का स्ट्रीट वेंडर कॉम्प्लेक्स भी बनवाया जाएगा. इस मार्केट कॉम्प्लेक्स के बन जाने से शहरवासियों को एक जगह सारी चीजें मिल सकेंगी. पार्क को भी विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया है जिसके तहत फव्वारे और सोलर लाइट लगाने की पहल हुई है.

साहिबगंज: नगर परिषद नगर में 98 लाख की लागत से स्ट्रीट वेंडर कॉम्प्लेक्स बनवाएगी. इसके सात ही स्थानीय पटेल चौक से बादशाह मोड़ तक जर्जर सड़क और नाली भी बनवाएगी. इन योजनाओं को परिषद ने अपनी मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें- स्कूली बच्चों में बंटनी थी टॉफी और टीशर्ट, हो गया घोटाला !

फव्वारे भी दुरुस्त होंगे
शहर में पानी की निकासी के लिए नाली बनवाए जाने की पहल को ले कर योजना तैयार हो चुकी है. इन योजनाओं के टेंडर करीब 1 महीने पहले हो चुके हैं. नगर परिषद की ओर से 98 लाख का स्ट्रीट वेंडर कॉम्प्लेक्स भी बनवाया जाएगा. इस मार्केट कॉम्प्लेक्स के बन जाने से शहरवासियों को एक जगह सारी चीजें मिल सकेंगी. पार्क को भी विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया है जिसके तहत फव्वारे और सोलर लाइट लगाने की पहल हुई है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.