साहिबगंज: पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय के सीसीटीएनएस कक्ष में शनिवार को मासिक अपराध नियत्रंण गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता एसपी नौशाद आलम ने की. अपराध गोष्ठी में एसपी ने सभी थाना प्रभारी को संबोधित करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने संबंधी कई टिप्स दिए. एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी हाल में कोताही नहीं बरतें.
दीपावली और छठ को लेकर विशेष प्लान तैयार करने का निर्देशः एसपी नौशाद आलम ने दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर भीड़ से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने, बैकअप प्लान तैयार करने, पूजा समितियों सदस्यों की सूची तैयार करने, फूहड़ और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गाने नहीं बजे यह सुनिश्चित करने, पूजा पंडाल के आसपास नशा उत्पादों पर रोक लगाने, बाइक चोरी और घरों में चोरी पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
रात्रि गश्ती पर फोकस करें पुलिस पदाधिकारीः एसपी ने कहा कि रात्रि गश्ती पर विशेष फोकस करें. गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करें. चौक-चैराहों और सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों से पूछताछ करें. हर गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग करें. चोरी की घटना में संलिप्त पूर्व में रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखें.
थानों में लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का निर्देशः एसपी ने थानों में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द संबंधित थाना प्रभारी को निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी ने लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, जुआ के अड्डे और गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि जेल से छूटने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर पैनी नजर बनाए रखें. साथ ही लोगों से बेहतर तालमेल बनाने, थानों में उनकी समस्या सुनने, सूचना तंत्र को मजबूत बनाने, जमीन विवाद पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में ये थे मौजूदः मौके पर सदर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, नगर प्रभाग इंस्पेक्टर राजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, बोरियो थाना प्रभारी निरंजन कच्छप सहित जिले के अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे.