ETV Bharat / state

आनंद विहार एक्सप्रेस से उठने लगा धुआं, रेलवे कर्मचारियों ने पाया काबू - कहलगांव स्टेशन साहिबगंज

शनिवार सुबह सकरीगली महाराजपुर के बीच आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन से धुआं उठने लगा (Smoke Rising From Anand Vihar Express). एसी कोच के पास से चिंगारी और धुआं उठते देख हड़कंप मच गया.

smoke rising from anand vihar express in sahibganj district
आनंद विहार एक्सप्रेस से उठने लगा धुआं
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:20 PM IST

साहिबगंजः सकरीगली-महाराजपुर के बीच आनंद विहार एक्सप्रेस 14003 अप से शनिवार को अचानक धुआं उठने लगा (Smoke Rising From Anand Vihar Express). इसकी जानकारी पर रेलवे में हड़कंप मच गया. सूचना साहिबगंज कैरेज विभाग तक पहुंची. ट्रेन चालक और गार्ड की सूचना पर ट्रेन को सकरीगली में रोका गया और समस्या का निराकरण किया गया. इसके बाद ट्रेन रवाना की जा सकी. इससे ट्रेन वहां 22 मिनट तक खड़ी रही. बाद में ट्रेन साहिबगंज पहुंची.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में दो लोको पायलट की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से गयी जान

बता दें कि आनंद विहार एक्सप्रेस 14003 अप साहिबगंज की ओर शनिवार को आ रही थी. इसी दौरान ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच से चिंगारी और धुआं गार्ड और चालक ने देखी. यह धुआं एसी कोच एच-1 में ब्रेक बाइंडिंग के चलते निकल रहा था. मामले की जानकारी पर प्रोटोकाल के मुताबिक ट्रेन चालक और गार्ड ने इसकी सूचना साहिबगंज कैरेज विभाग को दी और ट्रेन को सकरी गली में रोका गया. यहां से कैरेज डिपार्टमेंट के फोरमैन सुभाष पासवान की सूचना पर जेई राहुल कुमार लाल के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम आई और तकनीकी फॉल्ट ठीक कराया. इसके बाद कैरेज डिपार्टमेंट के जेई गुरुदेव साह ट्रेन के साथ कहलगांव तक फॉलोअप के लिए गए.

साहिबगंज स्टेशन मास्टर राजेंद्र पासवान ने बताया कि शनिवार सुबह ट्रेन में पीछे से चौथी बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के चलते ब्रेकर से धुआं निकलने लगा था. किसी अनहोनी से निपटने के लिए सकरीगली स्टेशन पर सुबह 11:11 से 11:33 तक ट्रेन रूकी रही. पासवान ने बताया कि ब्रेक टाइट होने के वजह से कई बार धुआं निकलने लगता है. इसे कैरिज स्टाफ द्वारा ठीक कर दिया गया और तकनीकी खामी दूर की गई. ऐसा देर तक होने पर घर्षण से आग लग सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

साहिबगंजः सकरीगली-महाराजपुर के बीच आनंद विहार एक्सप्रेस 14003 अप से शनिवार को अचानक धुआं उठने लगा (Smoke Rising From Anand Vihar Express). इसकी जानकारी पर रेलवे में हड़कंप मच गया. सूचना साहिबगंज कैरेज विभाग तक पहुंची. ट्रेन चालक और गार्ड की सूचना पर ट्रेन को सकरीगली में रोका गया और समस्या का निराकरण किया गया. इसके बाद ट्रेन रवाना की जा सकी. इससे ट्रेन वहां 22 मिनट तक खड़ी रही. बाद में ट्रेन साहिबगंज पहुंची.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में दो लोको पायलट की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से गयी जान

बता दें कि आनंद विहार एक्सप्रेस 14003 अप साहिबगंज की ओर शनिवार को आ रही थी. इसी दौरान ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच से चिंगारी और धुआं गार्ड और चालक ने देखी. यह धुआं एसी कोच एच-1 में ब्रेक बाइंडिंग के चलते निकल रहा था. मामले की जानकारी पर प्रोटोकाल के मुताबिक ट्रेन चालक और गार्ड ने इसकी सूचना साहिबगंज कैरेज विभाग को दी और ट्रेन को सकरी गली में रोका गया. यहां से कैरेज डिपार्टमेंट के फोरमैन सुभाष पासवान की सूचना पर जेई राहुल कुमार लाल के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम आई और तकनीकी फॉल्ट ठीक कराया. इसके बाद कैरेज डिपार्टमेंट के जेई गुरुदेव साह ट्रेन के साथ कहलगांव तक फॉलोअप के लिए गए.

साहिबगंज स्टेशन मास्टर राजेंद्र पासवान ने बताया कि शनिवार सुबह ट्रेन में पीछे से चौथी बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के चलते ब्रेकर से धुआं निकलने लगा था. किसी अनहोनी से निपटने के लिए सकरीगली स्टेशन पर सुबह 11:11 से 11:33 तक ट्रेन रूकी रही. पासवान ने बताया कि ब्रेक टाइट होने के वजह से कई बार धुआं निकलने लगता है. इसे कैरिज स्टाफ द्वारा ठीक कर दिया गया और तकनीकी खामी दूर की गई. ऐसा देर तक होने पर घर्षण से आग लग सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.