साहिबगंज: शहीद सिदो-कान्हो के वंशज छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी से ग्रसित थे. आर्थिक तंगी से गुजर रहे सिदो-कान्हो के वंशज के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को इलाज कराने का आदेश दिया.
इसपर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए छोटा मंडल मुर्मू का इलाज का पूरा खर्च उठाया है. दिल्ली रिम्स में भेजने से पहले प्रशासन ने उन्हें 25 हजार कैश भी दिया. जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को छोटा मंडल मुर्मू को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया, जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद 6 महीने तक की दवा दी है. अब छोटा मंडल मुर्मू सुरक्षित वापस घर लौट आए हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: पूर्व की तरह नहीं होगा घोटाला, ठंड में गरीबों को मिलेगा कंबल- स्वास्थ्य मंत्री
इलाज के लिए मांगना पड़ा था चंदा
छोटा मंडल मुर्मू के इलाज के लिए परिजनों को अपनी जमीन तक बेचने की नौबत आ गई थी. इसके बाद शहीद के परिवार की सड़क पर इलाज के नाम पर चंदा मांगने की एक फोटो वायरल हुई. इसके बाद छोटा मंडल मुर्मू की बीमारी को लेकर विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर इलाज के निर्देश दिए थे लेकिन कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस खबर को ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था. तब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेने की बात कही थी. उन्होंने दिल्ली एम्स में इलाज कराने की बात कही थी.
ईटीवी भारत ने न सिर्फ छोटा मंडल मुर्मू की खबर को प्रमुखता से दिखायी बल्कि फॉलोअप खबर भी चलाई, जिसके बाद सीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को इलाज के निर्देश दिए और छोटा मुर्मू को इलाज संभव हो पाया.
वहीं, वंशज मंडल मुर्मू का कहना है कि जिस तरह जिला प्रशासन का सहयोग मिला है इस कारण वो आज एम्स से इलाज कराकर स्वस्थ वापस घर लौट गए हैं. दवा जारी है. इसके लिए वंशज मंडल मुर्मू ने सीएम और जिला प्रशासन तक उनकी समस्या को न्यूज के माध्यम से पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है.