साहिबगंजः 11 अप्रैल को हूल क्रांति के महानायक सिदो कान्हो की जयंती है. बता दें कि जिले के बरहेट थाना अंतर्गत भोगनाडीह गांव में शहीद सिदो कान्हो चांद भैरव का जन्म हुआ था, जिन्होंने 1855 में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका था.
यह भी पढ़ेंः 16 अप्रैल को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई
अंग्रेजों को अपने पारंपरिक तीर धनुष से छक्के छुड़ा दिए थे. 11 अप्रैल को झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा, बंगाल से आदिवासी समाज जयंती मनाने के लिए पहुंचते हैं.
उपायुक्त ने बताया कि 2019 में चुनाव होने के वजह से जयंती नहीं मनाई गई थी और 2020 में लॉकडाउन लगने की वजह से जयंती नहीं मनाई गई लेकिन इस बार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जयंती मनाने का आदेश प्राप्त हुआ है.
भोगनाडीह में सरकारी कार्यक्रम होगा जिसमें विकास मेला का आयोजन किया जाएगा. जयंती पर शहीद के वंशज को सम्मानित किया जाएगा