साहिबगंजः राज्य में कोरोना संक्रमण फिर से दस्तक दे चुकी हैं, जिससे जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है. इसके साथ ही लोग भी खौफ है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से कोरोना टीकाकरण अभियान पंचायत स्तर पर शुरू किया गया है. अभियान के दूसरे दिन रविवार को कोरोना टीका बुजुर्गों को दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि इस अभियान के दौरान सैकड़ों बुजुर्गों को टीका दिया जा चुका है.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज: भीषण अगलगी से आधा दर्जन घर जलकर खाक, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू
दो कोरोना मरीजों का चल रहा है इलाज
झारखंड के 12 जिलों में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है. हालांकि, साहिबगंज जिले में अब तक कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं. लेकिन, साहिबगंज सदर और बोरियो प्रखंड में एक-एक कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर बुजुर्गों को कोरोना टीका दिया जा रहा है.