साहिबगंज: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक गतिविधियों के तहत पोखरिया स्थित टाउन हॉल में सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया (Sahiya conference organized in Sahibganj). जिसमें कई पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने कोविड काल में स्वास्थ्य सहिया के योगदान की सराहना की.
सहिया सम्मेलन का आयोजन: ज्ञात हो कि वर्ष में एक बार जिले के सभी सहियाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सहिया सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. जिसमें जिले की 1572 सहियाओं ने हिस्सा लिया. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से जिले में सहिया सम्मेलन आयोजित नहीं की जा रही थी. कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी सहिया दीदी को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में आप सभी का सहयोग और योगदान सराहनीय रहा, जिसकी वजह से जिले में संक्रमण की स्थिति संतुलित रही.
सहियाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: रामनिवास यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना में भी आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण रहता है. कालाजार, पल्स पोलियो अभियान, मलेरिया, टीवी उन्मूलन, फाइलेरिया उन्मूलन जैसे अभियानों के प्रति लोगों को जागरूक करने में सहियाओं की भूमिका अहम रहती है. जिसके कारण समाज के अंतिम व्यक्ति तक सूचना की पहुंच, बीमारी के प्रति जागरुकता और दवा की उपलब्धता समय पर पहुंच पाती है. इसके अलावा टीकाकरण का कार्य सर्वे कार्य सुचारू रूप से आप सभी की वजह से ही संपन्न होता आ रहा है. इसके लिए आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद. उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग के लिए जिला प्रशासन और जिलावासी आपका आभार व्यक्त करते हैं. आप सभी इसी प्रकार समन्वय स्थापित कर कार्य करते रहें और लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाती रहे.
कार्यक्रम में कौन कौन रहा शामिल: उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तत्पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.