साहिबगंज: खेलो झारखंड के तहत साहिबगंज की बालिका टीम अंडर 14 और अंडर 19 ने गढ़वा को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. टीम ने जिले का नाम रोशन किया है. शनिवार की सुबह सड़क मार्ग से साहिबगंज पहुंचते ही जगह-जगह उनका स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें: घाटशिला में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, खेल मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित
सबसे पहले बोरियों में समाजसेवियों व खेल प्रेमियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया. उसके बाद साहिबगंज पहुंचने के बाद शहर के गांधी चौक पर बैंड बाजा व माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन के लोग भी शामिल थे.
टीम की ऐतिहासिक जीत: गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा खेलो झारखंड अंतर्गत तीन से छह अक्टूबर तक राज्य स्तरीय एसजीएफआई कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. रांची के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में संपन्न राज्य स्तरीय कबड्डी मुकाबले में साहिबगंज जिले की बालिका अंडर 14 वर्ष 19 वर्ष आयु वर्ग की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
रांची को 55-21 से किया पराजित: पोखरिया मुख्यमंत्री एसओई विद्यालय की साहिबगंज की अंडर 14 बालिका टीम ने गढ़वा बालिका को रोमांचक मुकाबले में 36-35 से पराजित कर फाइनल जीता. गौरतलब है कि हाल में ही पोखरिया विद्यालय को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चिन्हित किया गया. जहां सभी सुविधाओं के बीच खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया. वहीं साहिबगंज की प्लस टू कोदरजन्ना उच्च विद्यालय की अंडर 19 बालिका टीम ने रांची को 55-21 से पराजित कर फाइनल जीता.
डीसी ने दी बधाई: इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी. डीसी ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव का पल है. कहा टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि जिले में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. उनकी प्रतिभा को और निखारा जाए. जिससे खिलाड़ी राज्य एवं देश स्तर पर जिले का नाम रोशन करते रहें.