साहिबगंज: आकांक्षा जिला अंतर्गत देश के 112 जिलों की डेल्टा रैंकिंग में इस बार साहिबगंज को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर जिले वासियों में खुशी की लहर है. इस सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से जिले को दो करोड़ की राशि देने का प्रस्ताव आया है.
डेल्टा रैंकिंग टॉप पर जिला
उपायुक्त ने कहा कि काफी हर्ष की बात है. डेल्टा रैंकिंग में इस बार साहिबगंज जिला टॉप फाइव में आया है. शिक्षा स्वास्थ्य पोषण में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. केंद्र सरकार की तरफ से इस क्षेत्र को विकास करने के लिए दो करोड़ राशि आवंटित हुई है.
इसे भी पढे़ं-गिरिडीह: विस्फोट में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, तीन अब भी अस्पताल में भर्ती
बैठक की बनाई जा रही है योजना
यह राशि जल्द साहिबगंज जिला को मिले इसके लिए लगातार सभी विभाग की तरफ से बैठक कर योजना बनाई जा रही है, ताकि योजना उक्त राशि के साथ केंद्र सरकार को भेजी जाए और राशि मिलने के साथ विकास कार्य में गति लाई जाएगी.