साहिबगंज: उपायुक्त राम निवास यादव ने बोरियो प्रखंड के बड़ा तोफिर पंचायत के ग्राम लदोनी पहाड़ जो पहाड़िया आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र है का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित आवास का अवलोकन किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बारिश से पहले सभी आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सुनिश्चित करें कि कच्चे घर को बारिश से पहले पक्का कर लिया जाएगा.
पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल द्वारा निर्मित झरना कूप से जलापूर्ति योजना निर्माण कार्य का भी उन्होंने अवलोकन किया. जिसमें 8000 लीटर निर्मित टैंक को खुद चढ़कर देखा और कार्यपालक अभियंता को बेहतर सुधार हेतु दिशा निर्देश दिया. इसके साथ ही 26 लोगों के घर सप्लाई के लिए वाटर कनेक्शन द्वारा नलकूप को भी देखा गया. किसी भी घर में पीने के पानी की कमी नहीं हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
15वें वित्त के कनीय अभियंता को उक्त गांव में सड़क निर्माण करने हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देेश एक सप्ताह के अंदर दिया गया. साथ ही सामुदायिक भवन की रिपेयरिंग कार्य कराने हेतू प्राक्कलन बनाने को कहा गया. मनरेगा अंतर्गत अभिसरण से निर्मित चेंजिंग रूम और शौचालय निर्माण को प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निदेेश संबंधित कनीय अभियंता को दिया गया साथ ही फुटबॉल मैदान का समतलीकरण करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरियो को दिया गया. 15 अगस्त के पूर्व सभी दिए गए कार्य को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है.