साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक प्रत्येक 15 दिनों में आयोजित की जाती है. डीसी ने कहा कि डीआईजी की ओर से 20 जवान उन्हें मिले हैं. ये जवान अवैध खनन को रोकने में मदद करेंगे. साथ ही जहां सूचना मिलेगी वहां छापेमारी भी ये जवान करेंगे.
इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अवैध खनन पर प्राप्त शिकायत की जांच हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. जबकि ट्रकों में बिना त्रिपाल ढके आवागमन पर नियमित रूप से जांच करने तथा एनजीटी के आदेश का अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया. अवैध खनन, अवैध परिवहन पर नकेल कसने के आदेश दिए. जिला स्तर पर गठित खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को संयुक्त रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया.
रात्रि में अवैध छापेमारी अभियान सघन स्तर पर चलाने का भी आदेश दिया. बरहरवा, मिर्जाचौकी में अवैध परिवहन पर रोकथाम हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया. कहा कि शहर में क्राइम पर भी कड़ी नजर रखें. रिसोड मोड़, बरहरवा मिर्जाचौकी एवं कोटलपोखर में स्थित अस्थाई चेक नाका पर अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु समय-समय पर छापेमारी करने से संबंधित आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए गए.
वहीं उपायुक्त ने अवैध खनन से संबंधित शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी करने का भी निर्देश दिया. जबकि चेक नाका में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर संलिप्त अपराधी पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने अवैध खनन को रोकने के लिए फोर्स दिया है. जिले के एसडीओ, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, एसपीडीओ को एनजीटी के गाइडलाइन का पालन करते हुए खनन क्षेत्र की जांच करने को कहा. अवैध खनन क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ की भी जांच करने का आदेश दिया. कहा कि अगर कहीं से भी अवैध खनन का कार्य पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई करें.