साहिबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझी स्थित आठ वर्षों से बंद पड़े मोबाइल टावर में चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 17 अगस्त को बांझी निवासी बड़का मुर्मू के टावर से चोरी की शिकायत पर बोरियो थाना में कांड संख्या 250/23 दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: Sahibganj Crime: भवन प्रमंडल के पास हुई गोलीबारी मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
बड़का मुर्मू ने बताया कि 17 अगस्त को दो बजे दिन में अपने घर में सो रहे थे. तभी टावर से जोरदार आवाज आई. वहां पहुंचने पर देखा कि टावर में लगे काले रंग के तार पांच लोग काट रहे हैं. हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिलभिट्टा, जुगी गोड़िहा निवासी अफसर शेख (22), अजफारुल शेख (19) व एक नाबालिग को पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया. तीनों ने फरार के नाम रुस्तम व एकदर शेख का नाम बताया.
थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने एकदर शेख (22) को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही टावर से चोरी की गई तार सहित अन्य सामाग्री व चोरी में प्रयुक्त टेंपू नंबर जेएच 17 पी 3834 को बरामद कर लिया है. तीन बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में बोरियो थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, सअनि बीरबल यदाव, मुकेश कुमार सिंह, विमल कुमार सिंह, आरक्षी बबलू यादव, ताला सोरेन, चौकीदार बड़का टुडू शामिल थे.