साहिबगंज: बोरियो थाना अंतगर्त बियासी प्रधान टोला में पति ने पत्नी को मंगलवार (11 जूलाई) को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद आरोपी ने थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या का कारण दोनों के बीच आपसी विवाद को बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि यह आरोपी की दूसरी पत्नी थी.
ये भी पढ़ें: Disclosure of Murder in Sahibganj: बेटे ने ली सौतेली मां और पिता की जान, पुत्र समेत दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने की थी दूसरी शादी: आरोपी ताला बाबू की दो शादी हुई थी. वह पहले से ही शादीशुदा है. पहली शादी शकुंतला टुडू से की है. बड़े भाई के लापता होने के बाद शख्स ने भाभी से दूसरी शादी कर ली थी. पहली पत्नी से इसके दो बच्चे हैं. एक चार साल का बेटा और एक 12 साल की बेटी है. वहीं दूसरी शीदी से एक साल की बच्ची है.
दोनों के बीच रहता था अनबन: भाई के लापता होने के बाद छोटे भाई ताला बाबू हांसाद ने अपनी भाभी सुमी सोरेन से शादी कर ली थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गया था. बाद में राशन बंद कर दिया. दोनों के बीच हर दिन मारपीट होती थी. कई बार गांव में सुलहनामा या पंचायत हुई लेकिन बात नहीं बनी. छोटी सी बात से शुरू हुई लड़ाई बड़ी बन गई. दोनों के बीच का मामला इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी.
हत्या के बाद किया आत्मसमर्पण: पत्नी की हथियार से वार कर हत्या करने के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. बोरियो थाने में पुलिस के सामने आरोपी ने आप बीती सुनाई. बोरियो पुलिस छानबीन में जुट चुकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना में प्रयुक्त हथियार अब तक बरामद नहीं हुए है. फिलहाल बोरियो थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं हत्या की वजह पति-पत्नी के बीच विवाद बताया जा रहा है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.