ETV Bharat / state

झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाला मार्ग बारिश से टूटा, दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 2:07 PM IST

साहिबगंज में यास तूफान के चलते बरहाड़वा और फरक्का को जोड़ने वाली सड़क बारिश की वजह से टूटकर बह गई है जिसकी वजह से व्यवसाई वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है. कई ट्रक दोनों तरफ खड़े हैं. वहीं लोग नाव पर सवार होकर नदी को पार कर रहे हैं.

dd
पबप

साहिबगंज: यास तूफान अब अपने पीछे भयाभाह तस्वीर छोड़ गया है. जिले का बरहाड़वा और फरक्का (बंगाल) के बीच जोड़ने वाला NH- 80 चक्रवाती तूफान यास में आयी मूसलाधार बारिश में सड़क बह गई. यह सड़क बंगाल राज्य के निश्चितधरा के पास टूटी है. इस पुल के टूटने से व्यवसाई वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- चतरा : मनरेगा कुएं में मिट्टी धंसी, मजदूर दबा

जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं नदी

रोजाना सैकड़ों वाहन साहिबगंज जिले से पत्थर चिप्स लेकर बंगाल जाते हैं लेकिन अब सड़क बनने तक इंतजार करना होगा. इस सड़क के टूटने से दोनों राज्यों के बीच आवागमन पूरी तरह से टूट चुका है. फिलहाल बगल के घाट से लोग नाव का सहारा लेकर नदी पार कर रहे हैं. नाव का सहारा लेकर पार करने से हमेशा लोगों की जान खतरे में पड़ी रहती है. नाव पर आवश्यकता से अधिक लोग सवार होकर मोटरसाइकिल समेत दूसरे भारी समान के साथ आर-पार कर रहे है.

टूटा हुई सड़क जल्द से जल्द बनवाने की जरूरत है. झारखंड सरकार और बंगाल सरकार को इस दिशा में जल्द सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है क्योकिं दोनों राज्यों को राजस्व का नुकसान प्रतिदिन हो रहा है. दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक दृष्टिकोण और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनवाने की जरूरत है.

साहिबगंज: यास तूफान अब अपने पीछे भयाभाह तस्वीर छोड़ गया है. जिले का बरहाड़वा और फरक्का (बंगाल) के बीच जोड़ने वाला NH- 80 चक्रवाती तूफान यास में आयी मूसलाधार बारिश में सड़क बह गई. यह सड़क बंगाल राज्य के निश्चितधरा के पास टूटी है. इस पुल के टूटने से व्यवसाई वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- चतरा : मनरेगा कुएं में मिट्टी धंसी, मजदूर दबा

जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं नदी

रोजाना सैकड़ों वाहन साहिबगंज जिले से पत्थर चिप्स लेकर बंगाल जाते हैं लेकिन अब सड़क बनने तक इंतजार करना होगा. इस सड़क के टूटने से दोनों राज्यों के बीच आवागमन पूरी तरह से टूट चुका है. फिलहाल बगल के घाट से लोग नाव का सहारा लेकर नदी पार कर रहे हैं. नाव का सहारा लेकर पार करने से हमेशा लोगों की जान खतरे में पड़ी रहती है. नाव पर आवश्यकता से अधिक लोग सवार होकर मोटरसाइकिल समेत दूसरे भारी समान के साथ आर-पार कर रहे है.

टूटा हुई सड़क जल्द से जल्द बनवाने की जरूरत है. झारखंड सरकार और बंगाल सरकार को इस दिशा में जल्द सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है क्योकिं दोनों राज्यों को राजस्व का नुकसान प्रतिदिन हो रहा है. दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक दृष्टिकोण और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनवाने की जरूरत है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.