साहिबगंज: साहिबगंज गंगा में जहाज हादसे के बाद से लगातार प्रशासन का राहत और बचाव का कार्य जारी (Rescue Operation Continues On Ship Accident Site)है. गोताखोरों की मदद से अब तक तीन हाईवा को गंगा से निकाला जा चुका है, लेकिन अब तक उस हाइवा को निकाला नहीं जा सका है जिसपर चालक सफरुद्दीन अंसारी सवार था. उस हाइवा का नंबर एमपी39 एच2658 था. वहीं धनबाद से पहुंचे लापता ट्रक चालक का भाई कबीर अंसारी सहित परिवार के अन्य लोग गंगा किनारे बैठकर भाई का शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उसे नियमानुसार दफनाया जा जा सके. वदीं लापता ट्रक चालक के भाई कबीर अंसारी ने मुफस्सिल थाना में डीबीएल कंपनी के मैनेजर सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाई की जान लेने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढे़ं-साहिबगंज गंगा नदी हादसाः तीसरे दिन मिले दो हाइवा, लापता ड्राइवर का नहीं मिला शव
30 दिसंबर को हुआ था हादसाः गौरतलब है कि मनिहारी के बीच गंगा पुल बना रही डीबीएल लिमिटेड कंपनी का जहाज शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह डगमगा जाने से तीन से अधिक हाइवा गंगा में समा (Ship Accident In Sahibganj Ganga) गए थे. जिसमें एक चालक लापता हो गया है. यह घटना दिलीप बिल्डकान कंपनी के शोभनपुर स्थित कास्टिंग यार्ड वन पर गंगा किनारे हुई थी. शनिवार की दोपहर के बाद कोलकाता से पहुंचे गोताखोर की मदद से गंगा नदी में डूबे हाइवा और चालक को निकालने का रेस्क्यू अभियान शुरु हुआ. रविवार को दो और सोमवार को एक हाइवा समेत तीन हाइवा को गंगा से निकाला गया है.
आज रेस्क्यू अभियान का अंतिम दिनः इस संबंध में डीबीएल कंपनी के मैनेजर भानू प्रताप ने कहा कि गंगा नदी में जहाज दुर्घटना (Ship Accident In Sahibganj Ganga)से मैं खुद मर्माहत हूं. मेरी कंपनी का स्टाफ लापता है. अभी तक शव तक नहीं मिला है. कोलकाता से चार गोताखोरों को छह लाख के पैकेज पर बुलाया गया है. चार दिनों से रेस्क्यू अभियान जारी है. अभी तक तीन हाइवा निकला जा चुका है, लेकिन हाइवा से अधिक मुझे लापता चालक की चिंता है. शायद मिल जाता तो स्वजन को सौंप देता और कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि भी मुहैया कराने में सहयोग करता. मंगलवार को रेस्क्यू अभियान अंतिम बार होगा.