ETV Bharat / state

राजमहल विधायक ने विद्युत पदाधिकारियों को फटकार लगाई, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया अल्टीमेटम - विद्युत पदाधिकारियों को फटकार लगाई

साहिबगंज में राजमहल विधायक का गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने विद्युत पदाधिकारियों को फटकार लगाई है. फॉल्ट और शटडाउन के नाम पर घंटों बिजली काटने से शहरवासी पिछले एक महीने से परेशान चल रहे हैं. विधायक ने विद्युत पदाधिकारियों को लचर व्यवस्था को लेकर चेतावनी दी है.

राजमहल विधायक अनंत ओझा
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 1:53 PM IST

साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने जिले में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर विद्युत पदाधिकारियों को फटकार लगाई है. ललमटिया एनटीपीसी से 50 यूनिट बिजली मिलने के बावजूद फॉल्ट और शटडाउन के नाम पर बिजली की लगातार कटौती हो रही है.

देखें पूरी खबर


आठ से दस घंटा बिजली कटौती
पिछले एक महीने से जिला में बिजली की स्थिति खराब हो गई है. भीषण गर्मी में मामूली फॉल्ट होने पर भी घंटों बिजली काट दी जाती है. इससे जिलेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दिन और रात मिलाकर आठ से दस घंटा बिजली कटने से परेशानी हो रही है और बच्चों की पढ़ाई में बाधा पहुंच रही है.


विद्युत कर्मचारियों को अंतिम अल्टीमेटम
राजमहल विधायक का गुस्सा विद्युत कर्मचारियों पर फुटा और उन्होंने कर्मचारियों के कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों को अंतिम अल्टीमेटम दिया है और कहा कि अगर विद्युत की लचर व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो इन लोगों को सुधारने के और भी तरीके हैं. विधायक के पीएसएस दौरे से बिजली विभाग कर्मी दहशत में है.

साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने जिले में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर विद्युत पदाधिकारियों को फटकार लगाई है. ललमटिया एनटीपीसी से 50 यूनिट बिजली मिलने के बावजूद फॉल्ट और शटडाउन के नाम पर बिजली की लगातार कटौती हो रही है.

देखें पूरी खबर


आठ से दस घंटा बिजली कटौती
पिछले एक महीने से जिला में बिजली की स्थिति खराब हो गई है. भीषण गर्मी में मामूली फॉल्ट होने पर भी घंटों बिजली काट दी जाती है. इससे जिलेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दिन और रात मिलाकर आठ से दस घंटा बिजली कटने से परेशानी हो रही है और बच्चों की पढ़ाई में बाधा पहुंच रही है.


विद्युत कर्मचारियों को अंतिम अल्टीमेटम
राजमहल विधायक का गुस्सा विद्युत कर्मचारियों पर फुटा और उन्होंने कर्मचारियों के कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों को अंतिम अल्टीमेटम दिया है और कहा कि अगर विद्युत की लचर व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो इन लोगों को सुधारने के और भी तरीके हैं. विधायक के पीएसएस दौरे से बिजली विभाग कर्मी दहशत में है.

Intro:राजमहल विधायक का फूटा गुस्सा,विधुत पदाधिकारी की ली जमकर क्लास। फॉल्ट के नाम पर घंटो बिजली काटना बंद करो वरना है दूसरा उपाय है सुधारने का। ललमटिया एनटीपीसी से 50 यूनिट बिजली शहर को मिल रही है फिर भी फॉल्ट,शटडाउन के नाम पर शाहरवशियो को बिजली नही मिल रही है।



Body:राजमहल विधायक का फूटा गुस्सा,विधुत पदाधिकारी की ली जमकर क्लास। फॉल्ट के नाम पर घंटो बिजली काटना बंद करो वरना है दूसरा रास्ता।
स्टोरी-सहिबगंज-- राजमहल विधायक का गुस्सा तब फूटा जब जनता ने लगातार जिले में बिजली की लचर व्यवस्था की उपलब्धि गिनाई। विगत एक महीना से जिला में बिजली की स्थिति खराब हो गई है भीषण गर्मी में मामूली सा फॉल्ट होने पर घंटो बिजली काट दी जाती है। जिससे जिलेवशियो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई में बाधा पहुचता है।
दिन और रात मिलाकर आठ से दस घंटा बिजली कटने से परेशानी हो रही है।
राजमहल विधायक ने सहिबगंज पीएसएस पहुचकर विधुत पदाधिकारी की जमकर क्लास लगाई। जेई दामोदर, उपाध्यय, बिधुत एसडीओ के कार्यशैली पर सवाल उठाए।कहा आखिर सहिबगंज ग्रिड को ललमटिया एनटीपीसी से प्रयाप्त रूप से 50 यूनिट बिजली मिल रही है। फिर भी जिलेवशियो को बिजली की संकट से झूझना पड़ रहा है। आज विधुत विभाग के सभी पदाधिकारी को अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है। यदि विधुत की लचर ब्यवस्था ठीक नही हुई तो इन लोगो को सुधारने का और भी तरीके है।
कहा की जेई,एसडीओ और एक्सक्यूटिव, मौके पर मोजूद थे सभी ने आस्वासन दिया है कि चार दिन में शहर की विधुत व्यवस्था ठीक कर देंगे। देखते है चार दिन में ठीक नही होता है तो आगे दूसरा उपाय देखना होगा। कहा कि इनकी लापरवाही से जनता परेशान हो चुकी है और अंत मे मुझे आना पड़ा।
बाइट- अनंत ओझा,राजमहल, विधायक,


Conclusion:राजमहल विधायक का पीएसएस का दौरा से बिजली विभाग कर्मी दहशत में है। अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधि का असर कितना पड़ता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.