साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने जिले में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर विद्युत पदाधिकारियों को फटकार लगाई है. ललमटिया एनटीपीसी से 50 यूनिट बिजली मिलने के बावजूद फॉल्ट और शटडाउन के नाम पर बिजली की लगातार कटौती हो रही है.
आठ से दस घंटा बिजली कटौती
पिछले एक महीने से जिला में बिजली की स्थिति खराब हो गई है. भीषण गर्मी में मामूली फॉल्ट होने पर भी घंटों बिजली काट दी जाती है. इससे जिलेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दिन और रात मिलाकर आठ से दस घंटा बिजली कटने से परेशानी हो रही है और बच्चों की पढ़ाई में बाधा पहुंच रही है.
विद्युत कर्मचारियों को अंतिम अल्टीमेटम
राजमहल विधायक का गुस्सा विद्युत कर्मचारियों पर फुटा और उन्होंने कर्मचारियों के कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों को अंतिम अल्टीमेटम दिया है और कहा कि अगर विद्युत की लचर व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो इन लोगों को सुधारने के और भी तरीके हैं. विधायक के पीएसएस दौरे से बिजली विभाग कर्मी दहशत में है.