साहिबगंजः सिदो कान्हू स्टेडियम (Sahibganj Sido Kanhu Stadium)के विस्तारीकरण पर रोक लगाए (NHAI's ban on expansion of Sahibganj Sido Kanhu Stadium) जाने पर राजमहल विधायक आनंद ओझा आगबबूला हो गए हैं. ओझा ने इसके लिए NHAI की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पूर्व अथक प्रयास के बाद करोड़ों रुपये की लागत से इस स्टेडियम के विस्तार का प्रस्ताव पास कराया था, अब फोर लेन सड़क के नाम पर एनएचएआई इसे रोक रही है. वहीं उन्होंने पास ही बिछाई जा रही पाइप लाइन पर रोक न लगाने पर भी सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें-NHAI ने स्टेडियम के विस्तारीकरण पर लगाई रोक, प्रशासनिक स्तर पर गतिरोध जारी
एक खिलाड़ी गुनगुन कुमार का कहना है कि 3 वर्ष पूर्व इस स्टेडियम का विस्तारीकरण शुरू हुआ था, पहाड़ को काटकर इसका विस्तार किया जा रहा था लेकिन फोरलेन और फॉसिल्स के नाम पर इस पर रोक लगा दी गई है. गुनगुन का कहना है अभी स्टेडियम जरूरत से छोटा है, जिसके कारण यहां खिलाड़ियों को दिक्कत होती है. वहीं राजमल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि 3 करोड़ 52 लाख की लागत से इस स्टेडियम का विस्तारीकरण होना था लेकिन एनएचआई द्वारा रोक दिया गया है.
विधायक कराएंगे विस्तार
विधायक ओझा ने कहा कि पता चला है कि इस स्टेडियम से थोड़ी दूरी पर पहाड़ को चीरते हुए गोड्डा में अडानी के वाटर प्लांट तक पानी पहुंचाने के लिए साहिबगंज होते हुए पाइप लाइन बिछाई जा रही है. लेकिन एनएचआई ने इसे नहीं रोका. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. उन्होंने खिलाड़ियों का आश्वस्त किया कि स्टेडियम का विस्तारीकरण जरूर होगा .
जिला प्रशासन पर भी सवाल
विधायक आनंद ओझा ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा जब स्टेडियम का विस्तारीकरण शुरू हुआ था उस समय स्टेडियम से होते हुए फोरलेन बनाने की बात नहीं हुई थी. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर जिला प्रशासन और एनएचआई ने पाइप लाइन को क्यों नहीं रोका और बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम पर क्यों रोक लगाया. उन्होंने मामले की जांच कराने की भी बात कही है.