साहिबगंज: जिले के जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत मुख्य सड़क पर और तालझारी थाना अंतर्गत महाराजपुर के पास मुख्य सड़क पर पैसा देखने को मिला. जिरवाबड़ी थाना के पास लगभग 400 रुपये जिसमें 20, 50 और 100 के नोट शामिल थे सड़क पर फेंके हुए थे. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, किसी ने भी पैसे को नहीं उठाया.
कोरोना के खौफ को देखते हुए लोगों ने थाने को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने सारे पैसे को जब्त कर लिया है. वहीं, दोपहर के दो बजे के आस-पास तालझारी थाना अंतर्गत महाराजपुर बस्ती के पास 500 और 100 के नोट सड़क पर फेंके हुए मिले, जो कि तालझरी थाना पुलिस ने बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार लगभग तीन हजार के आसपास के नोट बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर के वार्ड में मिला कोरोना मरीज, रिम्स प्रबंधन ने उठाए ये कदम
जिरवाबड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के जरिए नोट फेंका गया है. उसे चिन्हित किया जा रहा है और बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. शहर में दहशत का माहौल पैदा करने के लिए इस तरह का नोट फेंकने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके कारण लोगों में कोरोना का खौफ और बढ़ता जा रहा है. वहीं, पुलिस ने सारे नोट को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है.