साहिबगंज: 1000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यायालय के आदेश पर फरार आरोपी राजेश यादव उर्फ दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के घर पर शनिवार को इश्तेहार चिपकाया है. इस दौरान ईडी की टीम के साथ मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर और पुलिस जवान भी मौजूद थे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने फरार दाहू यादव के मुहल्ले में सरेंडर के लिए लाउड स्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट भी किया. फरार आरोपियों को एक माह का अल्टीमेटम दिया गया है. कहा गया है कि यदि एक माह के अंदर कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं तो न्यायालय कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने के लिए विवश हो जाएगी. आरोपी दाहू यादव उर्फ राजेश यादव बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का दाहिना हाथ बताया जाता है.
ये भी पढे़ं-ईडी दफ्तर में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ, सुरक्षा के मद्देनजर परिसर छावनी में तब्दील
ईडी ने वर्ष 2022 में साहिबगंज स्थित दाहू यादव के घर की थी छापेमारीः ईडी ने आठ जुलाई 2022 को साहिबगंज में दर्जनों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. जिसमें दाहू यादव के घर पर भी छापेमारी की गई थी. उस वक्त दाहू यादव घर में नहीं मिला था, लेकिन ईडी को अवैध कारोबार के कई सबूत मिले थे. इसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए दाहू यादव को समन जारी किया था. जिसपर दाहू यादव दो दिन रांची जोनल ऑफिस ईडी पहुंचा था. बाद में मां की तबीयत खराब होने का बहाना बना कर फरार हो गया था. अब तक दाहू यादव मामले में फरार चल रहा है.
जहाज हादसे और अवैध कमाई मामले में ईडी दाहू यादव से करना चाहती है पूछताछः ईडी की टीम दाहू यादव से पिछले वर्ष मार्च में जहाज हादसे में पूछताछ करना चाहती है. 2022 को गंगा में हुए हादसे में दो-तीन लोगों की मौत भी हो गई थी. बाद में कई हाईवा को गंगा से निकाला गया था. दाहू यादव पर अवैध कमाई करने का आरोप है. वहीं कटिहार में घाट बंदोबस्ती 8 करोड़ 52 लाख मामले में ईडी जांच कर रही है. ईडी ने जेल मे बंद बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और सहयोगी बच्चू यादव के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है. फरार आरोपित दाहू यादव पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में ईडी जुट गई है.