साहिबगंज: आज पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में सुबह 8 बजे शहीद चंद्राय सोरेन को याद किया गया. शाहिद के सम्मान में राइफल झुकाई गई और पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों ने श्रद्धांजलि दी.
दरअसल, शाहिद चंद्राय सोरेन बरहेट थाना में एएसआई के पद पर नियुक्त थे. 22 जून को नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के सदस्यों से लोहा लेते हुए उन्हें गोली लगी थी, बाद में उन्हें रांची में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 22 दिन बाद इनकी मृत्यु हो गई थी. झरखंड सरकार ने इस एसएसआई को शहीद का दर्जा दिया है.
पुलिस स्मृति दिवस 2020 के लिए शहीदों की सूची में झारखंड स्तर पर दूसरे स्थान पर शाहिद चंद्राय सोरेन का नाम है. 1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 के बीच झारखंड में 8 पुलिस पदाधिकारी और जवान शहीद हुए हैं. जबकि देश भर में 264 पुलिस पदाधिकारी और जवान शहीद हुए हैं.
ये भी पढ़े- गिरिडीहः सेंट्रल जेल में छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
आज पुलिस लाइन मैदान में अस्थाई शहीद बेदी का निर्माण हुआ था. शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. एसपी ने कहा कि साहिबगंज में पदस्थापित तत्कालीन एएसआई चंद्राय सोरेन को शहीद का दर्जा मिला है, यह जिलेवासियों के लिए खुशी का पल है.