साहिबगंज: जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव के लाल कुंदन कुमार के शहीद हो जाने से पूरे गांव में मातम पसरा है. आज शहीद कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए. इस मौके पर डीसी, एसपी, एडीसी समेत कई पुलिस पदाधिकारी वहां मौजूद थे.
शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शहीद के घर पहुंचे हैं. वहीं, लोग परिजनों को ढांढस दे रहे हैं. बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए. इसमें झारखंड के भी दो जवान शहीद हुए. सरायकेला के गणेश हांसदा और साहिबगंज के कुंदन ओझा भी इस हिंसक झड़प में शहीद हुए.
ये भी पढ़ें: चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता: रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा
शहीद का पार्थिव शरीर रांची से आज उनके पैतृक आवास पहुंचा, जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.