साहिबगंजः कोविड-19 अस्पताल पोलटेक्निक कॉलेज में मरीजों ने सुबह-सुबह जोरदार हंगामा कर दिया. इस पोलटेक्निक कॉलेज में रह रहे सभी मरीजों की सेहत बिगड़ने से मरीजों ने जिला सदर एसडीओ के खिलाफ जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि खाना-पीना सही समय पर नहीं मिल रही है. जो भोजन दिया भी जा रहा उसकी गुणवत्ता घटिया किस्म की है. जिससे सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को लूज मोशन शुरू हो चुका है.
मरीजों का आरोप है कि तीन-चार दिन से डॉक्टर स्वास्थ्य जांच करने भी नहीं पहुंचे हैं. सही समय पर खाना-पीना नहीं मिल रहा है. जो खाना दिया भी जा रहा है उसकी गुणवत्ता घटिया किस्म की है. जिसे खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है. यही नहीं यहां बिजली की समुचित व्यवस्था भी नहीं है. जिसके कारण काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें- रांची: लालू यादव के तीनों सेवादार हुए कोरोना पॉजिटिव, फिर से हो सकती है राजद सुप्रीमो की जांच
बता दें कि झारखंड में कोरोना तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है. साहिबगंज में अब तक 164 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 20 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं, जबकि कोरोना से जिले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड की बात करें तो अब तक 8,479 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 86 लोगों की मौत हो चुकी है.