साहिबगंज: लॉकडाउन 4.0 खत्म होने तक जिले में तीन कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे. जिसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो चुका था. तीनों को कोविड अस्पताल राजमहल अनुमंडल में रखा गया था. जिन्हें खाना पीना और दवाई पहुंचाई जाती थी. काफी एहतियात बरते जा रहे थे. हालांकि, तीनों मरीजों में कोविड 19 का एक भी लक्षण नहीं मिल रहा है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में समय पूरा होने पर जालंधर से आए एक मरीज की जांच रिपोर्ट दोबारा धनबाद पीएमसीएच भेजी गई थी.
ये भी पढ़ें: रांची: आलमगीर आलम से EXCLUSIVE बातचीत, कहा- प्रवासी मजदूरों के लिए मील का पत्थर है मनरेगा
युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे जिला प्रशासन को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन युवक को अभी भी कोविड अस्पताल में रखा गया है. एक बार और रिपोर्ट आने पर जिला प्रशासन उसे घर भेजेगा. वहीं, इस बारे में उपायुक्त ने कहा कि लोगों को अफवाह से बचना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए काम करने की जरूरत है. घर से निकलने वक्त मास्क और सेनेटाइजर जरूर रखें. दिन में दो से तीन बार हाथ जरूर हाथ धोएं. जरूरी काम पड़ने पर भी घर से बाहर निकलें.